रिलेशनशिप डेस्क : प्यार करने वालों का दिन यानी कि वैलेंटाइन चाहिए 14 फरवरी को मनाया जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लेकर कई सारे ट्वीट वायरल हो रहे हैं। इस बीच हैदराबाद की एक पत्रकार ने अपने अनुभव शेयर किए और वैलेंटाइन डे पर बताया कि वह अपने हस्बैंड से कैसे ट्विटर पर मिली और अब एक शादीशुदा जिंदगी जी रही हैं। आइए आपको बताते हैं इस महिला पत्रकार के बारे में...

ट्विटर पर मिले और हुई मोहब्बत

हाल ही में ट्विटर पर  Donita Jose नाम से बने पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। जिसपर पत्रकार दोनिता जोस ने लिखा कि ये यह कैसे शुरू हुआ बनाम यह कैसे चल रहा है #WeMetOnTwitter @CityOrdinary... दरअसल, इस ट्वीट में पहले उन्होंने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनकी और एक शख्स की बात शुरू हुई और उन्होंने एक स्टोरी को कवर करने के लिए उनसे मदद मांगी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि आप शाम को 6:00 बजे के बाद कॉल कर सकते हैं या दिन में कभी भी मैसेज कर सकती हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और दोनों को प्यार हो गया। अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी सगाई और शादी की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है। ट्विटर पर इस पोस्ट को 4800 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, लोग उन्हें खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं।

सोशल मीडिया साइट पर ऐसे मिल रहे 2 दिल

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट्स जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर, लिंकडइन यहां लवबर्ड्स एक दूसरे से बातचीत करते हैं और इसके जरिए कईयों को अपना जीवन साथी भी मिला। ठीक उसी तरह जिस तरह दोनिता को अपना प्यार मिला। 

ये भी पढ़ें- Valentine Day Special: कहानी रोम के संत की जिसने प्यार को जिंदा रखने के लिए जान गंवा दी