सार
शादीशुदा पुरुष का कर्तव्य क्या होता है? प्रेमानंद महाराज के विचारों के अनुसार, पति को पत्नी का सम्मान करना चाहिए, माता-पिता की सेवा करनी चाहिए और बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। जानें और भी जरूरी बातें।
Duty of a married man:आजकल शादीशुदा जीवन में लंबे समय तक निर्वाहन करना कपल्स के लिए मानों बहुत कठिन काम हो। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि आखिर कैसे मैरिड लाइफ को सफल बनाया जाए? सोशल मीडिया में प्रेमानंद महाराज के कई विचार सुनते और मानते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल है जिसमें प्रेमानंद महाराज शादीशुदा पुरुष के कर्तव्य बताते हुए दिखते हैं। आईए जानते हैं प्रेमानंद महाराज के अनुसार शादीशुदा व्यक्ति का क्या कर्तव्य होता है।
अपनी अर्धांगिनी को मानें प्राण: प्रेमानंद महाराज
प्रेमानंद महाराज के अनुसार हर पति को अपनी पत्नी को प्राण सामान मानना चाहिए। जिस तरह व्यक्ति अपने प्राण की सुरक्षा के लिए उपाय करता है या फिर अपना सब कुछ न्यौछावर कर देता है ,ठीक उसी प्रकार अर्धांगिनी की सुरक्षा के लिए पति को तत्पर रहना चाहिए। पति को पत्नी से पूछकर धर्म कार्य करना चाहिए।
अगर पत्नी की अनुमति नहीं है या फिर पत्नी किसी धर्म कार्य के प्रति सकारात्मक नहीं है तो पति का कर्तव्य है कि वह उसे समझाएं। साथ ही अच्छे कार्य के लिए दोनों एक साथ बढ़ें। प्रेमानंद महाराज ये भी कहते हैं कि ठीक इसी तरह एक पत्नी को भी अपने पति को प्राण स्वरूप मानना चाहिए और धर्म कार्य में आगे बढ़ना चाहिए।
बच्चे खुद ब खुद हो जाएंगे स्मार्ट, अगर आप फॉलो करेंगे 5 Parenting Tips
प्रेमानंद महाराज: माता-पिता की करें सेवा
प्रेमानंद महाराज के अनुसार हर पुरुष का परम कर्तव्य होता है कि वह अपने माता-पिता की भगवान समान सेवा करें। महाराज जी कहते हैं कि आप भले ही मंदिर पूजा करने ना जाएं लेकिन घर में माता-पिता को भगवान स्वरूप मानकर पूजें। ऐसा करने से न सिर्फ आपको माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा बल्कि या आगे बढ़ते चले जाएंगे।
बच्चों को दें अच्छी शिक्षा
पुरुष का कर्तव्य अपने बच्चों के प्रति भी होता है। पुरुष को अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ा लिखा कर तैयार करना चाहिए। ताकि वह समृद्ध हो कर आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।
और पढ़ें: अगर चाहते हैं बेटा लड़कियों की इज्जत करे, तो बचपन से सिखाएं ये 5 बातें!