- Home
- Lifestyle
- Relationship
- पिता नेवी ऑफिसर-मां हाउस वाइफ, ऐसी है कियारा की होने वाली बिग फैट पंजाबी फैमिली
पिता नेवी ऑफिसर-मां हाउस वाइफ, ऐसी है कियारा की होने वाली बिग फैट पंजाबी फैमिली
रिलेशनशिप डेस्क : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर जबरदस्त बज देखा जा रहा है। दोनों 6 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर में सात फेरे लेंगे। ऐसे में आज हम आपको मिलवाते हैं होने वाली दुल्हनिया के ससुराल वालों से...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
-1675501267880.jpg)
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिग फैट पंजाबी फैमिली से आते हैं। उनके पिता सुनील मल्होत्रा मर्चेंट नेवी के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। वहीं, उनकी मां रिम्मा मल्होत्रा एक हाउसवाइफ है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक बड़े भाई हर्षद मल्होत्रा है, जो एक बड़े बैंकर हैं। उनका एक बेटा अधिराज मल्होत्रा भी है।
सिद्धार्थ अक्सर अपने भतीजे अधिराज के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस तस्वीर में देखें अपने भतीजे के साथ सिड जिम में एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।
यह है सिद्धार्थ की बिग फैट पंजाबी फैमिली। जिसमें उनकी मां, उनके पिता, उनके बड़े भाई-भाभी और उनका बच्चा नजर आ रहा हैं।
सिद्धार्थ अपनी फैमिली के साथ बहुत ही क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं और कहा जा रहा है कि शादी के बाद कियारा और सिड अपने परिवार के साथ मुंबई में एक साथ ही रहने वाले हैं।
वहीं, कियारा आडवाणी की बात की जाए तो उनकी मां जेनेवीव एक स्कॉटिश महिला हैं। वहीं, उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी है, जो एक बिजनेसमैन हैं।
कियारा की एक छोटी बहन है, जिसका नाम इशिता है। वह पेशे से एक वकील हैं। वहीं, उनके भाई का नाम मिशाल आडवाणी है, मिशाल पेशे से एक म्यूजिशियन हैं। कियारा अक्सर अपने भाई बहनों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
इस समय कियारा और सिद्धार्थ का परिवार जैसलमेर में दोनों की शादी की तैयारियां कर रहा है। बता दें कि दोनों 6 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे।
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ-कियारा की शादी : एक्ट्रेस के हाथों में रची मेहंदी! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें