- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Mother's Day: बिजनेस में ही नहीं, मां बनने के रोल में भी अव्वल हैं ये 7 इंडियन वुमन
Mother's Day: बिजनेस में ही नहीं, मां बनने के रोल में भी अव्वल हैं ये 7 इंडियन वुमन
Power moms of India: मां बनने के बाद बच्चों की जिम्मेदारी निभाना आसान नहीं होता है, ऐसे में बहुत ही कम मां होती है जो बिजनेस भी करती हैं और सफल भी होती हैं। यहां हम उन्हीं मांओं की कहानी बताएंगे जो मां के साथ-साथ सफल बिजनेसवुमन भी हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
कुंज यादव
कुंज यादव एक सफल बिजनेसवुमन हैं। 14 साल की उम्र में वो अपने पिता के बिजनेस के साथ जुड़ गई थीं। छोटी उम्र में ही उन्होंने बिजनेस की बारीकियां सिख ली थीं। शादी के बाद वो 3 बच्चों की मां बनी, लेकिन अपनी उड़ान को बाधित नहीं होने दिया। मां की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ वो बिजनेस भी संभालती हैं। फिलहाल कुंज यादव यदु कॉर्पोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।रियल स्टेट, हॉस्पिटैलिटी, शुगर और पावर समेत कई इंडस्ट्रीज में वो एक्टिव हैं।
गजल अलघ
गजल अलघ भी एक सक्सेफुल बिजनेसवुमन हैं। कहा जाता है कि जब बेटे के लिए टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट नहीं मिले तो वहां से उन्हें टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट नहीं मिले बेबी प्रोडक्ट्स बनाने का आइडिया आया। पति के साथ मिलकर उन्होंने होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड का स्टार्टअप शुरू किया। मामा अर्थ नाम से उन्होंने बेबी प्रोडक्ट बनाना शुरू किया। मामाअर्थ में अब बेबीकेयर, स्किन केयर और ब्यूटी सेगमेंट में कई सारे प्रोडक्ट हैं। टर्न ओवर करोड़ों में हैं।
राधिका गुप्ता
राधिका को "The Girl with a Broken Neck" के नाम से जाना जाता है, जो आज एक सक्सेसफुल फाइनेंस लीडर हैं। उन्होंने हाल ही में मां बनने के बाद भी अपने करियर की गति धीमी नहीं होने दी। उनका एक बेटा है। वो बेटे की परवरिश के साथ-साथ अपना काम संभाल रही हैं।
फाल्गुनी नायर
एक बेटा और एक बेटी की मां फाल्गुनी नायर Nykaa की संस्थापक हैं। आईआईएम-अहमदाबाद से पढ़ीं फाल्गुनी ने 50 की उम्र में अपना बिजनेस शुरू किया और Nykaa को एक ब्यूटी-टेक यूनिकॉर्न बनाया। उनकी बेटी अद्विता भी अब बिजनेस में साथ देती हैं। मां-बेटी की ये जोड़ी आज कई महिलाओं के लिए रोल मॉडल है।
मीना बिंद्रा
बीबा (Biba) की संस्थापक मीना बिंद्रा दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने अपने फैशन ब्रांड की शुरुआत एक छोटे से घरेलू स्टिचिंग यूनिट से शुरू कर पूरे भारत में पॉपुलर ब्रांड बना दिया। उस वक्त वे एक मां थीं और परिवार की जिम्मेदारियों के साथ ही बिजनेस भी संभाल रही थीं।
विनीता सिंह
शुगर कॉस्मेटिक की संस्थापक विनीता सिंह के 2 बेटे हैं। वो मां के साथ-साथ अपने बिजनेस को भी सही तरीके से संभाल रही हैं। शार्क टैंक में उन्होंने कई बार शेयर किया कि कैसे वो अपने काम, फिटनेस और फैमिली के बीच में बैलेंस बनाकर चलती हैं।
वंदना लूथरा
वीएलसीसी हेल्थ केयर लिमिटेड की संस्थापक और ब्यूटी एंड वेलनेस सेक्टर स्किल एंड काउंसिल की चेयरपर्सन वंदना लूथरा ने दूसरी बेटी के जन्म के बाद बिजनेस की शुरुआत की थी। जहां ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि शादी के बाद या बच्चे के जन्म के बाद पेशेवर लाइफ खत्म हो जाता है, वहीं वंदना ने शादी के 9 साल बाद अपनी दूसरी बेटी के जन्म के 3 साल बाद बिजनेस की शुरुआत की थी।