सार

पति-पत्नी के रिश्ते में एक ऐसा मोड़ आता है जब उनमें से किसी एक का शारीरिक संबंध बनाने से मन हट जाता है। ऐसे में सवाल यह है कि दूसरा कैसे अपनी इच्छाओं पर काबू पाए।

रिलेशनशिप डेस्क. मेरी शादी को 30 साल हो गए हैं। पति से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन अब मैं उसके साथ सेक्स नहीं करना चाहती हूं। मेरे अंदर वो पुराना उत्साह नहीं बचा है। लेकिन उसके अंदर मुझे प्यार करने की इच्छा बची है...उसकी आदत मुझे काफी परेशान करने लगी है। ये कहानी दिव्यांका (बदला हुआ नाम) की है। जिसकी गृहस्थी सेक्स की वजह से खराब हो रही है। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की क्या है राय।

52 साल की दिव्यांका बताती हैं कि उनके पति की उम्र 51 साल है। उनकी शादी को 30 साल हो चुके हैं। उनका पति-पत्नी का रिश्ता उतार-चढ़ाव से कई बार गुजर चुका है। लेकिन एक दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान की भावना कभी कम नहीं हुई। लेकिन अब पति से प्यार तो है, लेकिन उसकी डिजायर पूरी नहीं कर पा रही हूं। मैंने ये बात उसे भी बताई है। उसे प्यार करने के नए तरीके आजमाएं। लेकिन वो मुझे बिस्तर पर पुराने वाले रूप में चाहता है जो मैं कर नहीं पाती हूं। हाल ही में उसने मेरे साथ इसकी वजह से बुरा बर्ताव किया।

जब उसने सेक्स करनी चाही और मैंने मना किया तो उसने मुझे गुस्से में बिस्तर से धकेल दिया। उसका यह रूप मैंने पहली बार देखा। मेरे आंखों में आंसू आ गए। उसका बार-बार मेरे ऊपर यौन अटैक होता देख मुझे लगने लगा है कि वो पोर्न वीडियो देखने लगा है और मेरे ऊपर उसे आजमाना चाहता है। मेरी हिम्मत अब उसके साथ सोने की नहीं होती है। मैंने अपनी गृहस्थी बसाने के लिए बहुत मेहनत की है उससे टूटता नहीं देखना चाहती हूं। समझ नहीं आ रहा है कि कैसे इस भंवर से निकलूं।

डॉ बी. चौहान, एमडी साइकेट्रिस्ट की सलाह-आपकी उम्र 52 साल की है जो कि काफी है शादी के 30 साल हो भी चुके हैं। ऐसे में उतार-चढ़ाव सेक्स लाइफ में भी आई होगी। ऐसे में आपको तो इतना पता हो गया होगा कि इसे कैसे हैंडल करना चाहिए। महिलाओं में सेक्स को लेकर इंटरेस्ट पुरुषों से कम ही होती है। इसके पीछे हार्मोंस जिम्मेदार होता है। जिस उम्र में आप है उस उम्र में मेल और फीमेल दोनों की शारीरिक रिश्ता बनाने की इच्छा कम हो जाती है। सवाल है कि क्या आपके अंदर सिर्फ सेक्स को लेकर रुची कम हुई है या फिर बाकि कामों में भी..मसलन काम में मन नहीं लगना, दुखी रहना, चिड़चिड़ापन अगर ऐसा है तो हो सकता है आप डिप्रेशन की शिकार हैं। इसे भी देखना भी जरूरी है। इसके साथ ही आपको अपने पति से इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। उनकी भावनाओं को भी समझना होगा। सेक्स से एकदम परहेज करना सही नहीं है।

आप प्रीमेनोपॉज के दौर से भी गुजर रही होंगी..तो हो सकता है ये भी वजह होगी। ऐसे में आप हार्मोनल थेरेपी करा सकती है। लेकिन सबसे पहले पति के साथ बैठिए और उनसे खुलकर बात कीजिए। सेक्स की वजह से इस उम्र में गृहस्थी नहीं टूटती है। 30 साल से आप दोनों साथ हैं ऐसे में एक दूसरे को अच्छी तरह समझ सकते हैं और समझा सकते हैं।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )