सार
हेल्थ डेस्क. एक बच्चे का पिता से बहुत लगाव होता है। उसे दिल की गहराई से मानता है। लेकिन जब उसे पता चलेगा कि जिस पिता को वो अपना सबकुछ मानता है वो उसके बायोलॉजिकल डैडी नहीं है। रितिका (बदला हुआ नाम) इस उलझन में है कि वो अपने 8 साल के बेटे को कैसे बताए कि जिस पिता को वो अपना मान रहा है वो उसके नहीं है। वो उसके बायोलॉजिकल पिता नहीं हैं।
रितिका बताती हैं कि 17 साल की उम्र में वो प्रेग्नेंट हो गई थी। लेकिन उसका पार्टनर उस समय बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने दूसरी शादी की और बेटा उस व्यक्ति को ही अपना पिता मानने लगा। लेकिन अब तलाक हो गया है। बेटा बहुत ही इमोशनल दर्द से गुजर रहा है। समझ नहीं आ रहा है कि उसे कैसे बताएं वो उसके खुद के पिता नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें:बार-बार नहीं कलर करने पड़ेंगे बाल, ये आसान तरीके करेंगे कमाल
एक्सपर्ट की राय- रितिका ये तो सच है कि बच्चा अपने पिता से काफी जुड़ा हुआ है। इसलिए वो इमोशनली काफी डिस्टर्ब है। सच बताने से पहले आपको उस वक्त का इंतजार करना होगा जब वो इमोशनली थोड़ा स्थिर हो जाए। किसी तनावपूर्ण स्थिति में नही है। बच्चे को यह एहसास दिलाएं कि वह हर परिस्थिति में प्यार और सुरक्षा में है। इतना ही नहीं उसे बताएं कि ये जानकर भी कि वो बायोलॉजिकल पिता नहीं हैं इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। भले ही हमारा तलाक हो गया है लेकिन पिता ताउम्र तुम्हें प्यार करेंगे और तुम उनके ही हो। बच्चे को यह बताएं कि उसे कितना प्यार किया गया है और हमेशा किया जाएगा। यह उसे भावनात्मक रूप से स्थिर रखने में मदद करेगा। इसके साथ ही आपको उसके सवालों का जवाब देने के लिए भी तैयार होना होगा। वो पूछ सकता है कि तो मेरे असली पापा कौन हैं। क्या मैं उनसे मिल सकता हूं? उसके सवालों का ईमानदारी से और धैर्यपूर्वक जवाब दें। यदि आपको लगता है कि यह स्थिति बच्चे के लिए अत्यधिक तनावपूर्ण हो सकती है, तो किसी चाइल्ड काउंसलर की मदद लें।
और पढ़ें:ब्लैक डायरी: बॉयफ्रेंड ने गिल्ट में पत्नी को चुना, मेरे संग किया ये बुरा काम
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )