सार

शादी के 12 साल बाद पत्नी ने किया ऐसा खुलासा, जिससे पति के होश उड़ गए। जानिए क्या है पूरा मामला और एक्सपर्ट की क्या है राय।

रिलेशनशिप डेस्क. पिछले कुछ सालों से हमारी गृहस्थी तनावपूर्ण दौर से गुजर रही हैं। बेटे के जन्म और उसकी देखभाल की वजह से शादीशुदा जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुआ। आलम यह है कि पत्नी अब करीब नहीं आने देती है। वो हमेशा कहती है कि वह "मूड" में नहीं है। कहानी रोहित (बदला हुआ नाम) की है। आइए जानते हैं उनकी कहानी उनके जुबानी और एक्सपर्ट इस पर क्या राय देते हैं।

रोहित के मुताबिक वो 42 साल के हैं जबकि उनकी पत्नी 40 की हैं। उनकी शादी को 12 साल हो चुके हैं और एक बच्चे के माता-पिता हैं।वो बताते हैं कि बच्चा होने के बाद हम दोनों उसका ख्याल रखने में बिजी हो गए। जिसकी वजह से हमारे सेक्स लाइफ पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। बीते कई सालों से हम एक-दूसरे के करीब नहीं आए हैं। मेरी पत्नी ने मुझमें रुचि खो दी है और हमेशा कहती है कि वह "मूड" में नहीं है।

वो बताते हैं कि हाल में मैंने अपनी पत्नी में एक अलग ही परिवर्तन देखा। वह पहले से ज्यादा मुझसे दूर रहने लगी है। हर रात अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने लगी है। कुछ हफ्ते पहले मैंने उससे बात करने की कोशिश की और कहा कि हमें अपनी शादी के फ्यूचर को लेकर सोचना चाहिए। लेकिन उसने मुझे ऐसी बात बताई ,जिससे मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।उसने कहा कि उसने कैजुअल डेटिंग और हुकअप वेबसाइट पर अकाउंट बना लिया है और पहले से ही कुछ अलग-अलग पुरुषों से मिल चुकी है।

इसे भी पढ़ें:धोखेबाज गर्लफ्रेंड को इन 4 तरीकों से सिखाएं सबक, समझ आएगी प्यार की कीमत

मुझे यकीन ही नहीं हुआ। उसने कहा कि वह अपनी जिंदगी से बचाव के लिए ऐसा कर रही है, क्योंकि अजनबियों के साथ संबंध बनाने से उसे दोबारा अट्रैक्शन महसूस होता है। रोहित आगे बताते हैं कि मैंने उससे पूछा कि क्या वो तलाक लेना चाहती है। जिस पर उसका जवाब ना था। उसका कहना था कि हम अपने बेटे के लिए शादी में रहें। लेकिन वो ओपन रिलेशनशिप चाहती है। मुझे ये बात मंजूर नहीं है। मैं खुद को अपमानित महसूस कर रहा हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे क्या करना चाहिए।

और पढ़ें:पार्टनर को कैसे बोलें Sorry ? ये टिप्स बेहद काम के एक बार जरूर अपनाएं

एक्सपर्ट की राय-आपकी पत्नी का व्यवहार स्वार्थी और इमोशनल रूप से अपमानित करने वाला है। वो गलत व्यवहार आपके साथ कर रही है। आपने साफ कर दिया है कि आप ओपन रिलेशनशिप नहीं चाहते, लेकिन वह इसे स्वीकार करने के लिए आप पर दबाव बना रही है। बेहतर है कि आप उससे तलाक ले लें। क्योंकि इस रिश्ते का कोई भविष्य नहीं हैं। अगर शादी बचाना है तो फिर उसे काउंसलिंग के लिए तैयार करें। दोनों काउंसलर की मदद लें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )