सार

बच्चों के मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है उनकी बातों को समझना। जानिए 5 ऐसे सवाल जो बच्चों के दिल की बात जानने में आपकी मदद करेंगे।

Parenting Tips: जब आपके घर में छोटे बच्चे होते हैं, तो उनके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है। हम बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य का तो ख्याल रखते हैं लेकिन अनजाने में हम उनके मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते हैं। छोटे बच्चों की जिंदगी भी पहले जैसी नहीं रही, अब वो बहुत छोटी उम्र से ही स्कूल जाने लगे हैं और दूसरी गतिविधियों में भी हिस्सा लेने लगे हैं। आपको बता दें कि छोटे बच्चे अपने आस-पास की हर चीज को बहुत ध्यान से नोटिस करते हैं। ये बातें उनके दिमाग में बैठती रहती हैं। कई बार वो खुद ही ये बातें आपसे कह देते हैं तो कई बार ऐसी बातों को अपने दिमाग में दबाकर रखते हैं। ऐसे में आज का ये आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए बहुत काम आने वाला है, जिनके घर में छोटे बच्चे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं, जो आप अपने बच्चों से पूछ सकते हैं और उनके विचार जान सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन बातों को विस्तार से।

कौन सी चीज सबसे ज्यादा खुशी देती है?

आपको अपने बच्चे से हर रोज ये सवाल पूछना चाहिए कि वो कौन सी चीज है, जो उसे सबसे ज्यादा खुशी देती है। जब आप उससे यह सवाल पूछेंगे तो आपको उसे बेहतर तरीके से समझने में काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- शिव परिवार सा होगा रिश्ता मजबूत, महाशिवरात्रि पर करें ये खास उपाय

मम्मी की वो कौन सी बातें हैं जो आपको पसंद नहीं हैं?

अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपको उनसे यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि PSE से जुड़ी वो कौन सी बात है जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है। या आप ऐसा क्या करते हैं जिससे आपके बच्चे को बुरा लगता है।

आपको पापा के साथ कब रहना पसंद है?

आपको अपने बच्चे से यह सवाल भी जरूर पूछना चाहिए कि उसे अपने पापा के साथ कब रहना पसंद है। उसका जवाब आपको उसके दिल में छिपी बातों को जानने में काफी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- अब आंखें करेंगी इश्क का इजहार ? जानें एक्सपर्ट्स की राय

दोस्तों के बारे में

आपको अपने बच्चे से यह सवाल जरूर पूछना चाहिए कि स्कूल या ट्यूशन में उसे कौन सा दोस्त सबसे ज्यादा पसंद है। इतना ही नहीं, आपको उससे यह भी पूछना चाहिए कि उसे वह दोस्त क्यों पसंद है।

अगर आपको परिवार का बॉस बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे?

आपको अपने बच्चे से यह मजेदार सवाल जरूर पूछना चाहिए कि अगर उसे इस घर और परिवार का बॉस बना दिया जाए तो वह क्या करना पसंद करेगा। आपका यह छोटा सा सवाल उसके दिमाग में चल रही बातों को जानने में आपकी काफी मदद करेगा।

ये भी पढ़ें- परीक्षा से पहले बच्चे पढ़ा क्यों भूल जाते हैं? जानें क्या है वजह?