सार

Happy Brother Sister Day: भाई-बहन के प्यार और अनोखे रिश्ते को समर्पित, नेशनल भाई-बहन डे पर खास मैसेज और कोट्स के साथ अपने सिबलिंग्स को बताएं दिल की बात।

National Brother-Sister Day 2025: हर साल 2 मई को नेशनल भाई बहन डे मनाया जाता है। यह भाई बहन के बीच के संबंध को और गहरा करने का एक खास दिन है। इसका उद्देश्य टूटे हुए रिश्ते को मजबूत करना और उसे सुधारने की कोशिश करना है। ऐसे में अगर आप नेशनल ब्रदर सिस्टर डे के मौके पर अपने भाई या बहन को अपने दिल की बात बताना चाहते हैं और उसके साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं, तो आप उन्हें ही प्यारे मैसेज, कोट्स भेज कर अपने दिल की बात अपने सिबलिंग्स को बता सकते हैं।

नेशनल ब्रदर सिस्टर डे कोट्स 2025 (Happy Brother and Sister Day quotes)

1. झगड़ते हैं हम रोज नई बात पर,

फिर भी दिल से जुड़ी है हर बात तेरे साथ पर।

तेरे बिना अधूरी है मेरी जिंदगी की तस्वीर,

तू ही तो है मेरा अपना, तू ही है मेरी तकदीर।

2. रिश्तों में सबसे प्यारा,

भाई-बहन का होता रिश्ता न्यारा।

कभी लड़ते हैं, कभी हंसते हैं,

पर हर हाल में साथ चलते हैं।

3. तेरे होने से है मेरी दुनिया में रोशनी,

तेरे बिना सब लगता है सूनापन।

तू है मेरा बचपन, तू ही जवानी की याद,

तेरे जैसा नहीं कोई, तू है सबसे खास।

4.बचपन की वो कहानी तू,

मीठी शरारतों की निशानी तू।

तेरे बिना अधूरी है हर खुशी,

तू है मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी चीज।

5. उसकी छाया में चलकर, उसका ही साया बनना है

खुशियों की खातिर उसकी पीड़ाओं से भी लड़ना है

कैसे न हो गर्व मुझे, उसका भाई होने पर

जो मुझ जुगनू को रोशन करती, वो बस मेरी बहना है।

नेशनल ब्रदर सिस्टर डे मैसेज और विशेज (Brother Sister Day 2025 messages)

1. तू झगड़ता है, लेकिन सबसे ज्यादा प्यार भी तू ही करता है... मेरे प्यारे भाई/बहन को हैप्पी ब्रदर सिस्टर डे 2025

2. भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है जो जिंदगी की हर उलझन में साथ निभाता है। इस खास दिन पर तुम्हें बहुत सारा प्यार।

3. ना कोई दोस्त तेरे जैसा, ना कोई दुश्मन तेरे जैसा... Happy Brother Sister Day

4. मां-बाप के बाद अगर किसी ने बिना शर्त प्यार दिया है, तो वो तू है भाई/बहन... तेरा होना blessing है।

5. हर मुस्कान के पीछे तू था, हर आंसू के वक्त भी तू था। तू ही तो मेरी दुनिया है। हैप्पी ब्रदर सिस्टर डे।