सार
Age gap love story:एक 20 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप को लेकर हो रही आलोचनाओं के बारे में खुलकर बात की है। वह एक 61 साल के शख्स को डेट कर रही है, लेकिन इस रिश्ते को लेकर उसे समाज और फैमिली से निगेटिव कमेंट मिल रहा है।
Age Gap Relationship Controversy: कहते हैं प्यार में उम्र की सीमा नहीं होती है, लेकिन क्या 40 साल का गैप भी मायने नहीं रखता है। हम में से कई इतने उम्र के फासले वाले लव को मंजूरी नहीं देगा। ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ भी हो रहा है, उम्र 20 साल की है और मोहब्बत 61 साल के शख्स से कर बैठी है। लेकिन मां इस रिश्ते से खुश नहीं है। लड़की ने रेडिट पर लिखकर अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बताया है। तो चलिए पूरी कहानी जानते हैं।
लड़की ने रेडिट पर लिखा,' मुझे हमेशा से ही उम्रदराज पुरुष पसंद आते हैं। जब वो 61 साल के शख्स से मिली तो पहली नजर में उससे प्यार(first side love) हो गया। हालांकि मां इस रिश्ते से खुश नहीं है। वो चाहती हैं कि मैं अपने उम्र के किसी लड़के से डेट करूं।' लड़की ने आगे लिखा कि मेरे माता-पिता ने मुझसे कहा कि मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं हूं। जब उन्हें पता चला कि मुझे 40 साल से कम उम्र के पुरुष आकर्षक नहीं लगते, तो वे चौंक गए। मेरी मां रो पड़ीं और कहा कि उनसे मेरी परवरिश में गलती हो गई है, इसका अफसोस है।
फैमली और दोस्तों से मिल रही है धमकी (Getting threats from family and friends)
लड़की ने आगे बताया कि उसके रिश्ते को लेकर उसे धमकियां भी मिली हैं, जिससे उसने अपने दोस्तों और परिवार से दूरी बना ली है। वो कहती है कि मुझे नहीं समझ आता कि दुनिया में इतना नफरत क्यों भरा हुआ है। हर कोई दूसरों की ज़िंदगी में दखल देना क्यों चाहता है? भले ही मेरे माता-पिता बाकी हर मामले में अच्छे हैं और मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं और मेरा बॉयफ्रेंड अब नौ घंटे दूर पहाड़ों में बसना चाहते हैं और एक शांत ज़िंदगी बिताना चाहते हैं।
और पढ़ें:पोर्न..अनेचुरल सेक्स, पति ने बेटे के सामने पत्नी की कर दी हत्या, मां से शिकायत करना पड़ा महंगा
सोशल मीडिया रिएक्शन (social media reactions)
लड़की का मानना है कि उसने दूसरों की राय को नज़रअंदाज़ करना सीख लिया है और वह सिर्फ वही करना चाहती है जो उसे खुश रखे। लड़की की इस कहानी पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कमेंट आ रहे हैं।एक यूज़र ने लिखा, "मैं 64 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 31 की है। हमारे रिश्ते को कोई परेशानी नहीं है। उसके माता-पिता मुझसे बहुत प्यार करते हैं और जानते हैं कि मैं उसे खुशी देता हूं। हम एक छोटे से कस्बे में रहते हैं, जहां लोग हमें सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट करते हैं।"दूसरे यूज़र ने कहा, "अगर यह रिश्ता तुम्हें और तुम्हारे पार्टनर को खुश रखता है, तो कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पूरी ज़िंदगी एक सही रिश्ते की तलाश में गुज़ार देते हैं और तुम दोनों तो एक-दूसरे के साथ खुश हो।" हालांकि, कुछ यूज़र्स इस रिश्ते से चिंतित भी दिखे। एक यूज़र ने लिखा, "मैं तुम्हारे माता-पिता को दोष नहीं देता। मुझे तुम्हारी चिंता हो रही है। लेकिन यह तुम्हारा फैसला है, बस यह मत कहना कि कुछ सालों बाद तुम्हें पछतावा हुआ।"