सार

Important Values Father Should Teach Daughter: बेटियों की परवरिश में पिता की भूमिका अहम होती है। उन्हें आत्मनिर्भर, सशक्त और आत्मविश्वास से भरपूर बनाने के लिए पिताओं को कुछ खास बातें सिखानी चाहिए, जो उनकी ज़िंदगी बदल सकती हैं।

बेटियां पिता की राजकुमारी होती हैं, लेकिन उन्हें मजबूत योद्धा बनाना भी जरूरी है। एक पिता ही अपनी बेटी को वो आत्मविश्वास दे सकता है, जिससे वो दुनिया की हर चुनौती का सामना कर सकती है। एक पिता और बेटी का बॉन्ड पूरी दुनिया में सबसे अलग और खास होती है, इसलिए ऐसी कई चीजें हैं, जो बेटियां अपने पिता से मां या अन्य रिश्ते के तुलना ज्यादा अच्छे से सिखती और समझती है। इसलिए हम सभी बेटियों के पिता के लिए 5 ऐसी अहम बातों के बारे में बताया है, जो हर पिता को अपनी बेटी को जरूर सिखानी चाहिए—

अपने सपनों के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं

View post on Instagram
 
  • समाज, रिश्तेदार या किसी और की सोच आपके सपनों को रोक नहीं सकती।
  • बेटी को सिखाएं कि वो अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी की इजाजत लेने की बजाय खुद पर भरोसा करे।
  • उसे यह समझाएं कि उसकी इच्छाएं और सपने उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितने किसी और के।

इसे भी पढ़ें-रिश्ते की संजीवनी या फिर पैदा करती है दरार, जानें हाइपर-इंडिपेंडेंस का सच

पढ़ाई का महत्व बताएं – सीखने की कोई उम्र नहीं होती

  • शिक्षा सिर्फ डिग्री लेने का जरिया नहीं, बल्कि एक ऐसा हथियार है जो जिंदगी को संवार सकता है।
  • बेटी को यह सिखाएं कि जहां से भी कुछ सीखने को मिले, वहां से सीखना चाहिए।
  • उसे यह महसूस कराएं कि चाहे किसी भी उम्र में हो, सीखने की ललक बनाए रखना जरूरी है।

अनकंफर्टेबल चीजों के लिए ‘ना’ कहने का हक़

  • बेटी को सिखाएं कि अगर कोई चीज उसे असहज महसूस कराती है, तो उसे मजबूरी में उसे करने की जरूरत नहीं।
  • चाहे वो किसी रिश्ते में हो, काम की जगह हो या सामाजिक दबाव, उसे यह समझना होगा कि उसकी भावनाएं और सहमति सबसे जरूरी हैं।
  • ‘ना’ कहना कमजोरी नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा और सम्मान का प्रतीक है (बच्चों में आत्मविश्वास जगाने के 5 ज़बरदस्त तरीके)।

आत्मनिर्भर बनना – फाइनेंशियली और इमोशनली

  • बेटी को सिर्फ आत्मनिर्भर ही नहीं, फाइनेंशियली और इमोशनली भी मजबूत बनाना जरूरी है।
  • उसे यह सिखाएं कि अपने खर्चे खुद उठाने और आर्थिक फैसले लेने की क्षमता हर महिला में होनी चाहिए।
  • साथ ही इमोशनल डिपेंडेंसी से बचने के लिए उसे यह समझाएं कि खुश रहने के लिए उसे किसी और पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं।

सेल्फ लव, सेल्फ कॉन्फिडेंस और सेल्फ केयर

  • खुद से प्यार करना, खुद पर विश्वास रखना और खुद की देखभाल करना—ये तीनों चीजें बेटियों के लिए बहुत जरूरी हैं।
  • बेटियों को सिखाएं कि दूसरों को खुश करने की बजाय पहले खुद को खुश रखना जरूरी है।
  • उन्हें यह समझाएं कि किसी भी हालात में खुद को कमजोर न समझें और अपने आत्म-सम्मान से कभी समझौता न करें।

इसे भी पढ़ें-टीनएज बेटी को बताएं ये 5 बातें, इंटीमेसी के बारे में बताना भी है जरूरी