सार
रिलेशनशिप डेस्क. एक शख्स ने खुलासा किया कि वो अपने फीमेल फ्रेंड के साथ एक महंगे ट्रिप पर जा रहा है। जिसकी वजह से उसकी पत्नी बात नहीं कर रही है। शख्स को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उसकी पत्नी ऐसा रिएक्ट क्यों कर रही है। जबकि उसे सबकुछ पता है। तो चलिए बताते हैं शख्स की पूरी स्टोरी जिसे उसने खुद रेडिट पर साझा किया है। जिसकी आलोचना लोग कर रहे हैं।
ऑनलाइन फेक नेम बताने वाले डायलन ने बताया कि अपने और अपनी दोस्त एंजी के लिए महंगी फॉर्मूला 1 टिकट और फ्लाइट्स खरीदा है। क्योंकि यह उसके दोस्त का फेवरेट गेम है। शख्स ने अपनी पत्नी एमिली को इस प्लान से बाहर रखा था। उसने बताया कि ये प्लानिंग उसकी अभी की नहीं बल्कि टीएनएज की है। एंजी और उसकी दोस्ती पुरानी है। उसने कहा कि मैं एंजी के साथ तब से दोस्त हूं जब हम 15 साल के थे। जब हम किशोर थे, तब उसने अपने दोस्तों से स्मोकिंग करना सीखा, लेकिन वह इसे ज्यादा नहीं करती थी। वो कहती थी कि वह इस छोड़ना चाहती है।
सिगरेट छोड़ने पर F1 रेस दिखाने का किया था वादा
शख्स ने बताया कि उसे सिगरेट छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करता था और उस वक्त हमने एक सौदा किया। हम दोनों को कारों और मोटरस्पोर्ट्स से प्या है। इसलिए सौदा यह था कि अगर उसने फिर कभी सिगरेट नहीं पी, तो मैं हमें उसके पसंदीदा F1 रेस के लिए ग्रैंडस्टैंड टिकट दिलवा दूंगा। जब उसने सिगरेट छोड़ दी तो सौदा पूरी करनी का बारी मेरी थी। ये बात मेरी पत्नी एमिली को शुरू से पता था। लेकिन अब वो नाराज है।
और पढ़ें:किचन में ऐसे रोमांस करती हैं भाग्यश्री! 35 साल बाद भी मैरिज लाइफ में है चार्म
पत्नी नहीं करती भरोसा उसका व्यवहार ठंडा है
शख्स ने आगे बताया कि पहले जब मैंन अपनी पत्नी को टिकट की बुकिंग के बारे में बताया तो वो खुश थी। लेकिन बाद में उसने कहा कि वो भी जाना चाहती है। हालांकि शख्स अपनी पत्नी का खर्चा उठाना नहीं चाहता है। उसने कहा कि मैं ऐसा करने के लिए इच्छुक नहीं हूं, मुझे पता है कि यह बचकाना है। सौदा मेरे और एंजी के बीच है। मेरी पत्नी मुझ पर भरोसा नहीं करती है। समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं।
वहीं रेडिट के यूजर ने शख्स को फटकारा है। कुछ लोगों ने कहा कि ये बेवकूफी है कि पत्नी को छोड़कर दोस्त के साथ जा रहे हो। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने इसे अनुचित कदम भी बताया। यह कहानी रिश्तों में भरोसे और पारदर्शिता की अहमियत को दर्शाती है। कभी-कभी, भले ही पुरानी दोस्ती हो, रिश्ते में इज्जत और समझ भी जरूरी है।
और पढ़ें: बुझे चेहरे में छा जाएगा नूर, फॉलो करें Rasha Thadani के 5 स्किन केयर टिप्स