सार

बेंगलुरु के एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी के मायके जाने की खुशी में बिस्किट बांटकर जश्न मनाया। इतना ही नहीं ऑटो में एक अनोखा बोर्ड लगाया जिसे जो भी पढ़ रहा है वो दंग रह जा रहा है।

रिलेशनशिप डेस्क अक्सर पति-पत्नी के बीच चाहे कितना भी अच्छा रिश्ता क्यों न हो, पत्नी के मायके जाने पर पति को मिलने वाली आज़ादी की खुशी की बातें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन, यहाँ एक ऑटो चालक ने अपनी पत्नी के मायके जाने की खुशी में सभी को बिस्किट बांटकर अपनी खुशी ज़ाहिर की। उसने ऑटो पर 'पत्नी मायके गई है, मैं बहुत खुश हूं। इस खुशी को बांटने के लिए मैं सबको बिस्किट दे रहा हूं। आप भी बिस्किट खाइए' लिखा बोर्ड लगाकर अपनी खुशी का इज़हार किया।

यह घटना कहीं और नहीं, बल्कि सिलिकॉन सिटी बेंगलुरु में घटी। बेंगलुरु के ऑटो चालक आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब एक बेंगलुरु के ऑटो चालक ने अपनी पत्नी के मायके जाने पर 'पत्नी मायके गई है, मैं बहुत खुश हूं' लिखा एक बोर्ड लगाकर ऑटो सवारियों को दिखाया। साथ ही, अपनी खुशी में शामिल होने के लिए मिल्की मिस्ट बिस्किट भी रखे और कहा कि अगर आप मेरी खुशी में शामिल होना चाहते हैं तो यह बिस्किट खाकर खुश हो जाइए।

पत्नी के मायके जाने की खुशी का ऑटो में मनाया जश्न

इस तरह, बेंगलुरु के ऑटो चालक का यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपनी पत्नी के मायके जाने की खुशी का ऐलान पूरे शहर में करने के लिए ऑटो चालक ने यह अनोखा तरीका अपनाया। ऑटो में लगे इस बोर्ड की तस्वीर एक यात्री ने खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की। यह तस्वीर एपिक मीडिया (EPIC MEDIA) नाम के पेज से शेयर की गई है, जिस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं।

View post on Instagram
 

 

इसे भी पढ़ें:सिर्फ 1 किमी चलकर कितनी कैलोरी हो सकती है बर्न?

ऑटो में लगाया कुछ ऐसा कि हैरान हो गए लोग

ऑटो चालक ने पीछे बैठने वाले यात्रियों को दिखाई देने के लिए कन्नड़ और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रिंट कराके लैमिनेशन करवाया हुआ एक बोर्ड टांगा है। इसमें लिखा है, 'पत्नी अपने मायके गई है, मैं खुश हूँ'। ऑटो यात्रियों को ब्रिटानिया मिल्क बिस्किट भी दिए। इसे देखकर नेटिज़न्स ने इसे ऑटो चालक की असली 'आज़ादी' बताया है। कुछ लोगों ने ऑटो चालक को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।