- Home
- Lifestyle
- Relationship
- आकाश अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिश्ता जेठ- छोटी बहू से ऊपर, PHOTOS में देखें खूबसूरत बॉन्डिंग
आकाश अंबानी और राधिका मर्चेंट का रिश्ता जेठ- छोटी बहू से ऊपर, PHOTOS में देखें खूबसूरत बॉन्डिंग
रिलेशनशिप डेस्क. राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी सगाई 19 जनवरी को धूमधाम से हुई। इस दौरान अंबानी फैमिली की बॉन्डिंग देखने को मिली। लेकिन अनंत के बड़े भाई आकाश अंबानी और राधिका की कितनी प्यारी बॉन्डिंग है आइए नीचे दिखाते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani Radhika Merchants) के सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोग उनपर खूब प्यार बरसा रहे हैं। ग्रैंड एंगेजमेंट के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं। अनंत और राधिका की सगाई में बॉलीवुड , खेल और बिजनेस जगत के कई जानेमाने हस्तियों ने शिरकत की थी।
सगाई के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें नीता अंबानी अपनी छोटी बहू का स्वागत करती दिखाई दे रही हैं। पूरी फैमिली पीछे खड़ी है और रस्म को देख रही हैं। बता दें कि नीता अंबानी की बॉन्डिंग अपने दोनों बहुओं के साथ बहुत ही अच्छी है।
स्वागत के बाद राधिका मर्चेंट सबको झुक-झुककर प्रणाम कर रही होती हैं। इस दौरान आकाश अंबानी और राधिका की बॉन्डिंग देखने को मिली। हमारे समाज में जहां जेठ और छोटी बहू ज्यादा एक दूसरे से बात नहीं करते, उनके बीच पर्देदारी होती है। वहीं, अंबानी फैमिली में कुछ और ही देखने को मिला।
आकाश अंबानी तो पहले राधिका के झुक-झुक के प्रणाम करने पर मजा लेते दिखाई दिए। जब अनंत की दुल्हनिया उनके सामने जाकर प्रणाम करने लगी तो वो उसे गले लगा लिए। तस्वीरों को देखकर समझ सकते हैं कि आकाश राधिका को कितना मानते हैं। भाई की तरह उन्होंने राधिका को प्यार से गले लगा लिया था।
राधिका मर्चेंट भले ही एक बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हों, लेकिन देखकर ऐसा लगता ही नहीं कि वो अमीरजादी हैं। वो नेचर की बहुत सौम्य मालूम पड़ती हैं। एंटालिया में गाड़ी से उतरने के बाद वो आकाश अंबानी के बच्चे को गोद में लेकर खिलाती दिखाई दीं।
राधिका का अपनी जेठानी श्लोका के साथ भी बहुत प्यारा रिश्ता है। दोनों एक दूसरे के साथ बहनों जैसी रहती हैं। कई पार्टियों में दोनों एक साथ स्पॉट हुई हैं।
ईशा अंबानी भी अपनी छोटी भाभी के साथ काफी अच्छी हैं। भाई अनंत के साथ-साथ राधिका के साथ भी उनकी बॉन्डिंग मजबूत है। अंबानी फैमिली में हर सदस्य के बीच प्यार देखने को सगाई समारोह में मिला।
और पढें:
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, दुल्हन ने पहनी थी ये खास ड्रेस, देखें First Photos