सार
परिवार के लिए समय न दे पाने के कारण एक अमेज़न कर्मचारी को तलाक का सामना करना पड़ा है। आखिर क्या है पूरा मामला?
नारायणमूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी, वहीं L&T प्रमुख ने रविवार को भी काम करने को कहकर ट्रोल हुए थे। उन्होंने कहा था कि 70 घंटे काफी नहीं, 90 घंटे काम करो। इसी बीच एक व्यक्ति जिसने रोज़ाना 14 घंटे काम किया और 7.8 करोड़ का इनाम पाया, उसे घर आते ही पत्नी ने तलाक दे दिया।
दुनिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न में काम करने वाले इस व्यक्ति को एक तरफ 7 करोड़ का प्रमोशन मिला, तो दूसरी तरफ पत्नी का तलाक का नोटिस। इसकी वजह थी पति का काम में इतना व्यस्त रहना कि वो परिवार को समय ही नहीं दे पाते थे। पत्नी इससे इतनी परेशान हो गई कि वो डिप्रेशन में चली गई!
इस व्यक्ति ने कड़ी मेहनत करके सीनियर मैनेजर का पद हासिल किया था। 7 करोड़ का प्रमोशन भी मिला था। लेकिन पत्नी का कहना है कि समय ही न देने वाले पति से क्या फायदा। पति हमेशा काम में व्यस्त रहते हैं। परिवार के साथ समय नहीं बिताते। इसलिए ऐसे पति के साथ रहना मुश्किल है। दिनभर मीटिंग में बिजी रहते हैं। बेटी के जन्म के समय भी मेरे साथ नहीं थे। इससे बेटी को भी पिता का प्यार नहीं मिल पा रहा है। उनके काम की वजह से मैं भी डिप्रेशन में चली गई। डिलीवरी के बाद डिप्रेशन बढ़ गया था। मानसिक रूप से परेशान होने पर भी पति साथ नहीं थे। इसलिए ये फैसला लिया है।
इस पर अलग-अलग राय हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पति परिवार के लिए इतनी मेहनत कर रहा है, पत्नी का ऐसा करना गलत है। पति काम न करे तो भी पत्नियों को दिक्कत, ज्यादा काम करे तो भी दिक्कत। अगर तलाक हुआ तो 7 करोड़ में से हिस्सा भी मांगेंगी। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि परिवार से बड़ा कुछ नहीं। फिर भी तलाक लेना सही नहीं, दोनों को बेटी के भविष्य के लिए बातचीत करनी चाहिए।