लाइफस्टाइल डेस्क : कुछ दिनों में नया साल आने वाला है और 31 दिसंबर की रात को लोग नए साल का जश्न मनाते हैं। इसके लिए कई लोग पार्टी करते हैं तो किसी को बाहर घूमने जाना पसंद होता है। ऐसे में अगर आप मध्यप्रदेश में रहकर यहां पर मौजूद टूरिस्ट प्लेस को घूमना चाहते हैं, तो हम आपको बताते हैं पांच ऐसे हॉट डेस्टिनेशन जहां पर आप न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं और यहां आकर आप हिमाचल, उत्तराखंड जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स भी भूल जाएंगे... 

पचमढ़ी 
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है पचमढ़ी। चारों ओर से पहाड़ियों से गिरे हुए इस स्टेशन पर आप न्यू ईयर पर जा सकते हैं। भोपाल से ये 210 किलोमीटर की दूरी पर है। आप 5 घंटे में बस या टैक्सी से यहां पहुंच सकते हैं।

मांडू
यदि आप एक सुंदर जगह की तलाश कर रहे हैं, तो मांडू वह जगह है। यह एक चट्टान पर बसा छोटा सा गांव है, जिसे मांडवगढ़ भी कहा जाता है।  यहां कुछ अविश्वसनीय वास्तुशिल्प, भव्य मंदिर और एक बड़ी सी गुफा और महल भी है।

खजुराहो
भारतीय कला और वास्तुकला के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रसिद्ध, खजुराहो मध्य प्रदेश के सुंदर और लोकप्रिय स्थानों में से एक है। यहां की मूर्तियां, जटिल नक्काशी और कला के नमूनों ने इसे भारत के सात अजूबों में स्थान दिलाया है।

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान 
कान्हा राष्ट्रीय उद्यान काला हिरण और बारासिंघा जैसे लुप्तप्राय जानवरों की प्रजातियों का निवास स्थान है। ये प्रकृति प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। रोमांच पसंद करने वाले लोग शाम की सफारी के लिए बाहर जा सकते हैं और टेंट में रात गुजार के महुआ का स्वाद ले सकते हैं।

पेंच
मध्य प्रदेश एक और वन्यजीव अभयारण्य हैं और पेंच टाइगर रिजर्व। 760 वर्ग किमी में फैले पेंच राष्ट्रीय उद्यान में विदेशी और लुप्तप्राय प्रजातियों के साथ रॉयल बंगाल टाइगर भी देखने को मिलते हैं।

और पढ़ें: मसाला डोसा आइसक्रीम से लेकर गुलाब जामुन पराठा तक सोशल मीडिया पर इस साल वायरल हुए यह वाहियात फूड कॉन्बिनेशन

CHRISTMAS 2022: क्रिसमस पर इन ट्रेंडी नेल आर्ट से अपने नाखूनों को दें अलग लुक