सार

Top 5 indoor and 5 outdoor plants: घर की शोभा बढ़ाने और सेहत सुधारने के लिए 2024 में कौन से पौधे रहे सबसे ज्यादा लोकप्रिय? जानें इनडोर और आउटडोर प्लांट्स की पूरी लिस्ट, देखभाल के टिप्स और कीमत भी।

गार्डनिंग (Gardening) पौधों की देखभाल और उगाने की कला है। इसमें फूल, फल, सब्जियां, जड़ी-बूटियां, सजावटी पौधे या पेड़-पौधों को लगाकर संरक्षित कर उनकी सुंदरता को मेंटेन रखा जाता है। यह न केवल कई लोगों में एक शौक है, बल्कि मानसिक शांति और पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है। बात अगर साल 2024 की करें तो इसबार कुछ चुनिंदा इनडोर और आउटडोर प्लांट की खूब डिमांड रही। यहां जानें उन खास इनडोर और आउटडोर प्लांट की लिस्ट।

इंडोर प्लांट्स न केवल सुंदर दिखते हैं, बल्कि आपके घर की हवा को भी साफ करते हैं और कम देखभाल की आवश्यकता होती है। इस साल ये प्लांट खूब सुर्खियों में रहे। 

मनी प्लांट (Money Plant): ये हवा शुद्ध करता है, पॉजिटिव एनर्जी लाता है। खास बात ये है कि इसे पानी कम चाहिए और इंडायरेक्ट लाइट में अच्छा बढ़ता है। इसे ₹50-₹150 रुपए की कीमत में ले सकते हैं।

दिल्ली की ठंड को दें मात, इन 5 इनडोर प्लांट्स से पाएं Cozy Vibes

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant): इस प्लांट की चर्चा इसलिए रही क्योंकि ये वायु प्रदूषण कम करता है। ₹100-₹200 में आने वाला ये पौधा लो मेंटेनेंस और तेजी से बढ़ने वाला प्लांट है।

स्नेक प्लांट (Snake Plant): इंडोर प्लांट में इसकी गिनती इसलिए ज्यादा हुई क्योंकि ये रात में ऑक्सीजन देता है।  ₹150-₹250 की कीमत में मिलने वाला ये पौधा भी कम पानी और लो लाइट में भी टिकाऊ रहता है।

पीस लिली (Peace Lily): इसके सुंदर सफेद फूल बहुत ब्यूटीफुल लगते हैं। साथ ही ये हवा को शुद्ध करता है। थोड़ा पानी और इंडायरेक्ट लाइट के साथ इस प्लांट को आसानी से लगाया गया।

एरेका पाम (Areca Palm): घर को हरा-भरा और फ्रेश लुक देने के लिए एरेका पाम की डिमांड इस साल खूब रही। मॉडरेट लाइट और रेगुलर वाटरिंग के साथ इसे खूब घरों और ऑफिस में लगाया गया। 

आउटडोर प्लांट्स में उनकी चर्चा खूब रही जो गार्डन को खूबसूरत बनाने के काम आए। ये पौधे लंबे समय तक टिके रहते हैं।

गेंदे का फूल (Marigold): कम लागत के साथ भरपूर फूल देने वाले पौधों में सबसे ऊपर गेंदा प्लांट का नाम रहा। ₹10-₹50 में सीड्स/सप्लिंग्स के साथ मिलने वाले ये पौधे सूरज की रोशनी और नियमित पानी के साथ आसानी से लग जाते हैं।

अपराजिता (Clitoria/Butterfly Pea): इन नीले या सफेद फूलों का चाय वा दवाई के रूप में उपयोग किया जाता है। इसी वजह से 2024 में इनको घर-घर खूब लगाया गया। ₹50-₹150 रुपए में मिलने वाला ये पौधा तेज धूप और कम पानी में बढ़ता रहता है।

अशोक का पौधा (Ashoka Plant): छांव और बाउंड्री के लिए परफेक्ट माने जाने वाले ये सबसे ज्यादा बिकने वाले आउटडोर प्लांट में से एक हैं। इनको कम पानी चाहिए होता है और तेज धूप में भी ये टिकाऊ रहते हैं।

हिबिस्कस (Hibiscus/गुड़हल): गार्डनिंग में आउटडोर प्लांट की लिस्ट में गुड़हल भी शामिल रहा। सुंदर फूल और औषधीय उपयोग की वजह से इनको खूब लगाया गया। नियमित पानी और धूप के साथ ये इस साल भी खूब गार्डन की शान बने।

तुलसी (Tulsi): पवित्र और औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी को कैसे भूला जा सकता है। लो मेंटेनेंस और तेज धूप पसंद करने वाला तुलसी प्लांट हर गार्डन और घर में सजाया गया।

Alia Bhatt Vs Karisma Kapoor: सफेद साड़ी-प्लेन ब्लाउज, किसने ढाया कहर?