World Cotton Day 2025: सर्दियों में कॉटन मिक्स फैब्रिक जैसे फ्लैनल, पॉली कॉटन, कॉटन-ऐक्रेलिक और ब्रश्ड कॉटन फ्लीस से बने कपड़े गर्माहट और आराम दोनों देते हैं। जानें कौन-सा फैब्रिक सबसे बेस्ट रहेगा।

Cotton Blend Fabric in winters: 7 अक्टूबर को वर्ल्ड कॉटन डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य लोगों को कॉटन यानी की सूती कपड़ों के बारे में जानकारी देना है कॉटन के कपड़े न सिर्फ गर्मियों में बल्कि सर्दियों में भी खूब काम आते हैं। यह शरीर को आराम पहुंचाने के साथ ही मौसम की मार से भी बचाते हैं। सर्दियों में सिर्फ कॉटन के बजाय कॉटन मिक्स फैब्रिक का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप नहीं जानते कि कॉटन मिक्स कौन से कपड़े सर्दियों में पहन सकते हैं? तो यहां हम आपको कुछ फैब्रिक के नाम बता रहे हैं। जानिए सर्दियों में किस कॉटन मिक्स फैब्रिक के कपड़े शरीर को गर्म बनाए रखेंगे। 

सर्दियों में गर्माहट देगा फलालैन फैब्रिक

View post on Instagram

सर्दियों में आप खुद को ठंडा रखने के लिए कॉटन और उनके मिश्रण का फैब्रिक खरीद सकते हैं। इसे फलालैन या फ्लैनल लेने के नाम से जाना जाता है। यह बहुत ही कंफर्टेबल होता है और इससे आप आसानी से सर्दियों के लिए सूट से लेकर कार्ड सेट बनवा सकते हैं। आप चाहे चाहे तो प्लेन कपड़े से शर्ट भी दर्जी से सिलवा लें।

पॉली कॉटन फैब्रिक पहनें सर्दियों में

View post on Instagram

पॉलिएस्टर सिंथेटिक कपड़ा होता है। सर्दियों में ये फैब्रिक पहनने से शरीर को गर्मी मिलती है। जब पॉलिस्टर कॉटन के साथ मिलाकर फैब्रिक तैयार होता है तो ये शरीर को कंफर्ट देने का काम करता है।

कॉटन और ऐक्रेलिक ड्रेस 

कॉटन एक्रेलिक को मिलाकर सर्दियों के लिए खास तौर पर कपड़े तैयार करवाए जा सकते हैं। अगर आप सिर्फ कॉटन के कपड़े पहनेंगी, तो आपको इतनी गर्माहट नहीं मिलेगी, जितना एक्रेलिक मिक्सर फैब्रिक पहनने पर मिलती है। तो अभी से आप सर्दियों की तैयारी कर लें और कॉटन एक्रेलिक फैब्रिक खरीद कर उससे सुंदर कपड़े सिलवाएं।

ब्रश्ड कॉटन फ्लीस

View post on Instagram

स्वेट शर्ट से लगाकर आप स्वेट पैंट तक ब्रश्ड कॉटन फ्लीस से सिलवा सकते हैं। ये फैब्रिक भी कॉटन के साथ ब्लैंड करके बनाया जाता है। इसकी सॉफ्टनेस सर्दियों में आपको आराम देगी।

और पढ़ें: करवा चौथ पर 16 श्रृंगार, 7 कंट्रास्ट दुपट्टा बनाएंगे रेड सूट को जानदार