सार

फ्लश टैंक में एल्युमिनियम फ़ॉइल डालने से बाथरूम होटल जैसा चमकेगा! साबुन, टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का ये अनोखा नुस्खा बैक्टीरिया को दूर भगाएगा और खुशबूदार बनाएगा।

लाइफस्टाइल डेस्क: घर में बाथरूम ऐसी जगह होती है, जहां पर सबसे ज्यादा बैक्टीरिया पनपते है और यह बैक्टीरिया हमें बीमार करने के लिए काफी होते हैं, इसलिए अक्सर हम ऐसी हैक्स तलाशते रहते हैं, जो हमारे टॉयलेट को नीट एंड क्लीन रखें। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं फाइव स्टार होटल का एक ऐसा नुस्खा, जिसकी मदद से आप अपने बाथरूम को न सिर्फ साफ कर सकते हैं बल्कि इसे बैक्टीरिया से भी बचा सकते हैं और हर फ्लश के बाद एक महकता हुआ साफ-सुथरा टॉयलेट पा सकते हैं।

क्या हो अगर फ्लैश टैंक में डाल दें एल्युमिनियम फॉयल

इंस्टाग्राम पर नाम से बने पेज पर फाइव स्टार होटल की एक ट्रिक शेयर की गई है। जिसमें बताया गया है कि अगर आप अपने टॉयलेट के फ्लश टैंक में एल्युमिनियम फॉयल डालते हैं, तो इससे क्या होगा? सोशल मीडिया पर यह हैक तेजी से वायरल हो रही है और 84000 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। अगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल की इस हैक को ट्राई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको चाहिए-

एक कोई भी फ्रेगरेंस वाला साबुन

एक पुराना टूथपेस्ट

एक दो चम्मच बेकिंग सोडा

पुरानी एल्युमिनियम फॉयल

ये भी पढे़ं- चादर पर लग गया है बच्चे के यूरिन का दाग, इन 3 तरीकों से करें साफ

ब्रा के पुराने पैड्स से बनाएं ट्रेंडी गजरा, ट्राई करें अमेजिंग DIY Hack

 

View post on Instagram
 

 

इस तरह फाइव स्टार होटल सा चमकेगा बाथरूम

  • सबसे पहले आप साबुन को एक ग्रेटर की मदद से अच्छी तरह से ग्रेट कर लें।
  • अब इसमें एक पुराना टूथपेस्ट या एक्सपायर हो चुका टूथपेस्ट मिला लें।
  • इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और इसकी बॉल्स बना लें।
  • यह मिक्सर टॉयलेट की बदबू को मिटाता है, एक भीनी से खुशबू फैलाता है और बैक्टीरिया को कम करने में भी मदद करता है।
  • अब साबुन, टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा से बनाई गई बॉल को एक एल्युमिनियम फॉयल में अच्छी तरह से रेप कर लें।
  • एक टूथपिक की मदद से इसमें छेद कर लें। इस एल्युमिनियम फॉयल की बॉल को अपनी फ्लश टैंक में डाल दें।
  • जब भी आप टॉयलेट में फ्लश करेंगे यह ऑटोमेटेकली क्लीन होता जाएगा और बाथरूम में से बैक्टीरिया भी मर जाएंगे।

और पढे़ं- घर में पानी की टंकी रखने का सही दिशा क्या है? जानें वास्तु टिप्स