सार

Pakistani Suits Designs: रमजान में इफ्तार पार्टी के लिए वामिका गब्बी के पाकिस्तानी सूट स्टाइल से इंस्पायर हों। अनारकली, शरारा और अंगरखा सूट डिजाइन्स से पाएं रॉयल और एलिगेंट लुक।

Wamiqa Gabbi Suit: रमजान का महीना इबादत और दुआओं का समय होता है, लेकिन इसके साथ ही यह खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में सजने-संवरने का भी एक शानदार मौका है। इफ्तार पार्टी में हर कोई अपने बेस्ट एथनिक लुक में दिखना चाहता है, खासकर नई बहुएं, जिनका यह पहला रमजान होता है। ऐसे में वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की पाकिस्तानी सूट स्टाइल से इंस्पायर होकर आप अपनी इफ्तार लुक को रॉयल और एलिगेंट बना सकती हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर स्टाइल और ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो वामिका गब्बी से इंस्पायर्ड 5 पाकिस्तानी सूट डिजाइन चुनें, जो आपको इफ्तार पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत बनाएंगे!

1- अनारकली स्टाइल पाकिस्तानी सूट 

अगर आप रॉयल और ग्रैंड लुक चाहती हैं, तो फ्लोर-लेंथ अनारकली सूट बेस्ट रहेगा। शाही लुक के लिए Wamiqa Gabbi की तरह आप जरी, गोटा पट्टी या चिकनकारी वर्क वाले अनारकली सूट चुन सकती हैं। ये सूट लाइट पेस्टल, ग्रीन, मिंट ब्लू, या डीप मरून जैसे कलर्स में बहुत खूबसूरत लगते हैं। परफेक्ट लुक के लिए आप इसे मांगटीका और बड़े झुमके के साथ पेयर करें।

View post on Instagram
 

 

2-  स्ट्रेट कट पाकिस्तानी सलवार सूट 

अगर आपको बहुत ज्यादा फ्लेयर्ड आउटफिट्स नहीं पसंद हैं, तो स्ट्रेट कट पाकिस्तानी सूट मॉडर्न बहुओं के लिए परफेक्ट चॉइस और बेस्ट ऑप्शन है। Wamiqa Gabbi अक्सर सिंपल लेकिन एलीगेंट सूट पहनती हैं, जो नई बहुओं के लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। जॉर्जेट या सिल्क के सूट पर हल्की एंब्रॉयडरी और नेट दुपट्टा आपके लुक को क्लासी बना देगा। ऐसे सूट के साथ बालों को खुला रखें और लाइट मेकअप से लुक को एलिगेंट बनाएं।

3- रॉयल टच के लिए शरारा सूट बेस्ट

इफ्तार पार्टी में अगर आप सबसे ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो पाकिस्तानी शरारा सूट से बेहतर कुछ नहीं! वामिका गब्बी कई बार फ्लेयर्ड शरारा और एंब्रॉयडरी कुर्ती में नजर आई हैं, जो इफ्तार पार्टी के लिए एकदम सही ऑप्शन है। गोल्डन कुंदन ज्वेलरी पहनें ताकि लुक और शाही लगे। साथ में सटल मेकअप और काजल से लुक को उभारें।

View post on Instagram
 

 

4- रेट्रो और क्लासिक लगेगा पाकिस्तानी अंगरखा सूट

अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल और विंटेज लुक चाहती हैं, तो अंगरखा स्टाइल पाकिस्तानी सूट जरूर ट्राय करें। यह डिजाइन न सिर्फ आपको क्लासिक लुक देगा, बल्कि आपको एकदम रॉयल भी दिखाएगा। Wamiqa Gabbi अक्सर गहरे रंगों और फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले अंगरखा सूट पहनती हैं, जिससे आप भी इंस्पायर्ड हो सकती हैं। गजरा और बड़े झुमके के साथ हेयरस्टाइल को परफेक्ट बनाएं। साथ ही कोल्हापुरी या जूती पहनें ताकि ट्रेडिशनल लुक बना रहे।

 

View post on Instagram
 

 

5- पाकिस्तानी गोटा-पट्टी वर्क सूट

अगर आपको हल्का लेकिन ट्रेडिशनल लुक चाहिए, तो गोटा पट्टी वर्क वाला पाकिस्तानी सूट सबसे अच्छा रहेगा। फेस्टिव और ग्रेसफुल लुक के लिए लाइटवेट, एथनिक और बहुत ही एलिगेंट ऑप्शन है। इफ्तार पार्टी में लखनवी या गोटा पट्टी वर्क वाले सूट्स एक रॉयल बहू जैसा लुक देंगे। संग में शीर दुपट्टा या हेवी जरी वर्क वाला दुपट्टा कैरी करें।