Sisamau Bazaar in Kanpur: फेस्टिवल सीजन में बजट कम है तो करें कानपुर के सीसामऊ बाजार की सस्ती शॉपिंग। यहां आपको 500 रु में साड़ी, 300 रु में ज्वेलरी और 200 रु में दुपट्टे मिल जाएंगे। जानिए कैसे हजार रुपए में तैयार करें करवा चौथ लुक।
Karwa Chauth Shopping: फेस्टिवल सीजन में खूब सारी खरीदारी करनी है लेकिन बजट थोड़ा कम है, तो आप कानपुर के सस्ते बाजारों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वैसे तो कानपुर में बहुत सारे मार्केट हैं लेकिन ऐसे कुछ खास बाजार हैं, जिनमें आपको बेहद कम दाम में कपड़ों से लगाकर आर्टिफिशियल गहने तक मिल जाएंगे। कानपुर के सस्ते और फैंसी बाजार में पी रोड स्थित सीसामऊ बाजार काफी फेमस है। इस बाजार में न सिर्फ आपको फैंसी और लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े मिल जाएंगे हैं बल्कि इनका दाम सुन आप हैरान हो सकती हैं। जानिए कैसे हजार रु के अंदर आप करवा चौथ की शॉपिंग कर सकती हैं।
कम दाम में सीसामऊ से खरीदें साड़ी
आपको मात्र ₹400 के अंदर सलवार सूट सीसामऊ बाजार में मिल जाएंगे। वहीं एंब्रॉयडरी साड़ी से लगाकर सूट तक के लिए भी आपको ज्यादा दाम नहीं चुकाने पड़ेंगे। करवा चौथ शॉपिंग के लिए सीक्वेन एंब्रॉयडरी साड़ी मात्र 500 रु में खरीद सकती हैं। आपको साड़ी के साथ अटैच ब्लाउज भी मिल जाएगा।फैंसी सिल्क साड़ियों के लिए भी आपको 600 से 700 रु मात्र खर्च करने पड़ेंगे।
और पढ़ें: Ethnic Jacket Designs: टेलर से बनवाएं 4 एथनिक जैकेट, फेस्टिव लुक को दें मॉडर्न टच
करवा चौथ के लिए सीसामऊ से खरीदें ज्वेलरी
करवा चौथ में आपको नेकलेस, इयररिंग्स, हाथ की अंगूठी और पैरों की पायल मात्र ₹300 के अंदर सीसामऊ मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। यहां पर बेहद सुंदर नेकलेस पीस विद इयररिंग्स ₹200 के अंदर मिल जाएंगे। साथ ही गोल्ड प्लेटेड अंगूठी ₹50 और ₹100 की सिल्वर सी दिखने वाली पायल भी खरीद सकती हैं।
करवाचौथ के लिए खरीदें दुपट्टे
करवा चौथ में महिलाएं साड़ी के साथ दुपट्टा भी वियर करती हैं। आपको हैवी वर्क वाले दुपट्टे जैसे कि किरन बॉर्डर दुपट्टा, वेलवेट रेट दुपट्टा, सीक्वेन वर्क दुपट्टा, नेट का जरी वर्क दुपट्टा 100 से 200 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। यहां पर आप मात्र हजार रुपए के अंदर करवा चौथ में श्रृंगार के सामान खरीद सकती हैं।
नोट: सीसामऊ बाजार में फेस्टिवल के समय बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। आप जब भी कोई सामान खरीदें, दुकान पर ही उसकी अच्छी तरीके से जांच पर कर लें। कई बार डिफेक्टिव पीस भी हाथ लग जाते हैं। इसके जिम्मेदारी दुकानदार की बिल्कुल नहीं होती। आप सावधानी रखकर शॉपिंग करें।