- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- "वादा करले साजना" प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को ये मैसेज भेजकर उनके साथ करें प्यारे वादे
"वादा करले साजना" प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को ये मैसेज भेजकर उनके साथ करें प्यारे वादे
लाइफस्टाइल डेस्क: वैलेंटाइन वीक के 5वें दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है। इस दौरान लोगअपने पार्टनर से प्यारे-प्यारे वादे करते हैं और उन्हें जिंदगी भर निभाने की कसमें खाते हैं। इस दिन की शुरुआत आप अपने पार्टनर को इन प्यारे मैसेज को भेजकर कर सकते हैं
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

नफरत को हम प्यार देते है, प्यार पर हम खुशियां वार देते है, बहुत सोचकर हमसे कोई वादा करना, हम वादे पर जिंदगी गुजार देते है।
हैप्पी प्रॉमिस डे
मैं ये वादा नहीं करता कि ये जिंदगी तेरे नाम कर दूंगा, मगर खुदा ने इतनी काबिलियत दी है कि तेरी हर मुश्किल आसान कर दूंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
खुशबू बिखेरने के लिए खिलना पड़ता है, सूरज की तरह चमकने के लिए जलना पड़ता है, जिंदगी में वादे का क्या भरोसा दोस्तों पर वादा निभाने के लिए कांटों पर चलना पड़ता है।
हैप्पी प्रॉमिस डे
जब तक सूरज चमकता है, रात में तारे टिमटिमाते हैं, मैं हमेशा के लिए सिर्फ तुम्हारा रहूंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे, लव
कर रहा हूं प्रॉमिस रिश्ते को ताउम्र निभाने की, कभी नहीं इसे तोडूंगा, चलती रहेगी सांसे जब तक इस दीवाने की।
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा ना करों अगर तुम निभा ना सको, चाहों ना उसको जिसे तुम पा ना सको, दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है पर एक खास रखो जिसके बिन तुम मुस्कुरा ना सको।
हैप्पी प्रॉमिस डे
वादा है मेरा तुम्हारा हाथ नही छोड़ेंगे, मरते दम तक तुम्हारा साथ ही रहेंगे। चाहे दुख आए या सुख हमेशा हाथ थामे चलेंगे।
हैप्पी प्रॉमिस डे 2023
हमेशा के लिए न तो आज है और न ही कल... लेकिन यह जीवन भर है और मैं तुमसे हमेशा प्यार करने का वादा करता हूं।
हैप्पी प्रॉमिस डे
इस प्रॉमिस डे पर, मैं वादा करता हूं कि मैं हमेशा आपका हाथ थामने के लिए तैयार रहूंगा, मैं वादा करता हूं कि आपको इस दुनिया में कभी अकेला नहीं छोडूंगा।
हैप्पी प्रॉमिस डे
हैप्पी प्रॉमिस डे, डियर, हर पल के रिश्ते का वादा है तुमसे, अपनापन कुछ इतना ज्यादा है तुमसे, कभी न सोचना की भूल जाएंगे तुम्हें, जिंदगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे...
ये भी पढ़ें- पार्टनर को चूमने से बढ़ती है इम्युनिटी , वेटलॉस के साथ-साथ मिलते हैं ये शारीरिक फायदे, पढ़ें Kiss का कमाल