- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- मीठी-मीठी चॉकलेट के साथ अपनों को भेजें ये प्यारे और स्वीट चॉकलेट डे मैसेज, कोट्स और शायरी
मीठी-मीठी चॉकलेट के साथ अपनों को भेजें ये प्यारे और स्वीट चॉकलेट डे मैसेज, कोट्स और शायरी
लाइफस्टाइल डेस्क : इस समय वैलेंटाइन भी चल रहा है और इसके तीसरे दिन यानी कि 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाएगा। ऐसे में आप इस दिन की शुरुआत अपनों को प्यारे-प्यारे मैसेज, कोट्स और शायरियों के साथ विश करके कर सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
चॉकलेट की मिठास की तरह, आपके चेहरे की मुस्कान मुझे खुशी देती हैं। हैप्पी चॉकलेट डे माय लव!
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो ।
हैप्पी चॉकलेट डे
आपके जीवन में केवल आनंद और केवल अच्छाई हो क्योंकि आप चॉकलेट की तरह मीठे और प्यारे हैं। मेरे प्यार को चॉकलेट डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आज चॉकलेट डे है, चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी-मीठी कोई बात तो सुनाओ, कबसे तड़प रहे हैं हम आपके प्यार में, आज तो हमे अपने पास बुलाओ।
थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार, लाये तुम्हारे लिए यार, Dairy milk Cadbury बार, चल शुरू हो जा मेरे यार
Happy Chocolate Day 2023
मैं तुम्हें जीवन भर हमेशा चॉकलेट देने का वादा करता हूं। चॉकलेट डे पर तुम्हें अपना प्यार और ढेर सारी शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट है, लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता, जो इस मैसेज को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
Happy Chocolate Day 2023
इस स्वीट से दिन मैं अपने स्वीट से फ्रेंड को स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से, आपका जीवन चॉकलेट की तरह मीठा और प्यारा रहे।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023
माय डियर लव, तुम चॉकलेट के एक टुकड़े की तरह हो, जो मेरे साथ जितनी देर रहेगा, मेरा जीवन उतना ही मीठा होगा! हैप्पी चॉकलेट डे!
मीठा तो होना चाहिए, मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए, दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए।
हैप्पी चॉकलेट डे
ये भी पढ़ें: Valentine special: वरुण गांधी और यामिनी की लव स्टोरी है बड़ी फिल्मी, 2 शर्तों के साथ दोनों की हुई थी शादी