- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- लाल बहीखाता के साथ लाल साड़ी में नजर आईं निर्मला सीतारमण, देखें उनके 5 बजट के LOOKS
लाल बहीखाता के साथ लाल साड़ी में नजर आईं निर्मला सीतारमण, देखें उनके 5 बजट के LOOKS
लाइफस्टाइल डेस्क: बुधवार, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2023-24 पेश कर रही हैं। बता दें कि यह उनका पांचवां यूनियन बजट है। अपने हर बजट को पेश करने से पहले सीतारमण एक अलग अंदाज में नजर आईं। ऐसे में हम आपको दिखाते हैं उनके 5 बजट लुक्स
- FB
- TW
- Linkdin
)
2019 में निर्मला सीतारमण ने पहली बार देश का आम बजट पेश किया था। इससे पहले जब भी कभी आम बजट पेश हुए तो यह ब्रीफकेस या सूटकेस में आता था, लेकिन वित्त मंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने ब्रिटिश काल से चली आ रही परंपरा को समाप्त किया और लाल रंग की एक पोटली में बजट के कागज को लेकर पहुंची। इस दौरान वह गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर गोल्डन कलर का पतला सा बॉर्डर बना हुआ था।
(Union budget- 2019-20)
2020 में निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर बजट पेश किया और इस दौरान वह लाल बैग में टैबलेट लेकर संसद पहुंची। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की बेहद ही खूबसूरत सिल्क की साड़ी पहनी थी।
(Union budget- 2020-21)
कोरोना वायरस महामारी के दौरान पहली बार संसद में पूरी तरह से पेपरलेस डिजिटल बजट पेश किया गया। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 42 मिनट का सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड दर्ज किया था। इस दौरान वह सफेद और लाल प्रिंट वाली साड़ी पहने दिखीं।
(Union budget- 2021-22)
पिछले साल बजट को पेश करने के दौरान निर्मला सीतारमण लाल बजट टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंची। इस दौरान उन्होंने भूरे रंग की साड़ी पहनी थी, जिसके ऊपर सिल्वर कलर की बॉर्डर बनी हुई थी।
(Union budget- 2022-23)
निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने लाल रंग की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है। जिस पर काले रंग की बॉर्डर बनी हुई है। उनके हाथों में लाल रंग का डिजिटल बहीखाता है, जिसमें टैबलेट है। आज भी उन्होंने अपने पुराने लुक्स से ही इंस्पिरेशन लेते हुए उसी तरह की साड़ी कैरी की है।
(Union budget - 2023-24)