Unibrow myths and facts: जुड़ी भौहों वाले लोग आत्मविश्वासी, तेज दिमाग और क्रिएटिव होते हैं। ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र भी इनके व्यक्तित्व के बारे में रोचक बातें बताते हैं।
Unibrow Personality Traits: हर इंसान का फेस शेप, नाक-नक्शा या आइब्रो शेप अलग होता है, जिसका ज्योतिष और साइंस से भी कनेक्शन होता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं जुड़ी हुई भौहें वाले इंसान की खासियत क्या होती है? ऐसे लोग जिनकी आइब्रो जुड़ी होती है उन्हें लेकर एक मिथक भी है ऐसे लोगों की दो शादियां होती है, जबकि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। जुड़ी हुई भौहें वाले इंसान आत्मविश्वासी होने के साथ ही ईमानदार भी होते हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे इंसान की खासियत...
जुड़ी हुई भौहें वाले इंसान की खासियत (Meaning of joined eyebrows)
आत्मविश्वासी
जिन लोगों की दोनों आइब्रो जुड़ी हुई होती हैं, यानी कि बीच में बाल होते हैं। ऐसे लोग बेहद आत्मविश्वासी माने जाते हैं। यह जो भी ठान लेते हैं उस काम को जरूर पूरा करते हैं।
तेज दिमाग
जिन लोगों की आइब्रो जुड़ी होती है, ऐसे लोग बहुत सोच समझ कर फैसला लेते हैं। इनके सोचने की शक्ति बहुत तेज होती है, दिमाग तेज होता है। यह लोग खासकर टेक्निकल काम में आगे होते हैं।
जिद्दी स्वभाव के होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की आइब्रो जुड़ी होती है कहा जाता है कि ऐसे लोग थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं। इन्हें अडिग रहना पसंद होता है, कई बार इन्हें जिद्दी और अडियल भी समझा जाता है।
क्रिएटिव होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की आइब्रो जुड़ी हुई रहती हैं, ऐसे लोग क्रिएटिव होते हैं। कला, संगीत और साहित्य में रुचि रखते हैं।
ईमानदार होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की आइब्रो जुड़ी होती है, ऐसे लोग रिश्ते में वफादार होते हैं और किसी भी इंसान से गहराई से जुड़ते हैं। भावनात्मक रूप से ईमानदार होते हैं।
क्या कहता है ज्योतिष और सामुद्रिक शास्त्र (Eyebrow shape and human behavior)
ज्योतिष शास्त्र और सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जुड़ी हुई भौहें वाला व्यक्ति बुद्धिमान और आत्म केंद्रित होते हैं।
इन्हें कर्मठ और जुझारू कहा जाता है।
कठिन हालात में ये कभी हार नहीं मानते हैं।
अगर आईब्रो मोटी और जुड़ी हुई हो, तो ये प्रभावशाली व्यक्तित्व का संकेत देता है।