सार
Monalisa blouse look:"कर्वी वुमन के लिए मोनालिसा ब्लाउज डिज़ाइन आइडियाज! फुल-स्लीव ब्लाउज, डीप वी-नेक ब्लाउज, बैक यू-कट डिज़ाइन और गोल्डन ब्लाउज के शानदार ऑप्शन से अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं!"
Monalisa blouse for curvy women: कर्वी वुमन या हेल्दी बॉडी वाली महिलाएं फैशनेबल ब्लाउज बनवाने से हिचकती हैं। उन्हें लगता है कि ज्यादा वजन के कारण उनके ऊपर डिजाइनर ब्लाउज अच्छे नहीं लगेंगे। आप टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा जैसे ब्लाउज बनवा कर साड़ी और लहंगे के लुक को एनहांस कर सकती हैं। मोनालिसा फुल स्लीव ब्लाउज से लगाकर स्लीवलेस ब्लाउज तक स्टाइल करती हैं। जानिए कर्वी वुमन के लिए मोनालिसा से ट्रेंडी ब्लाउज आइडिया।
मोनालिसा का कॉटन प्रिंटेड फुल स्लीव ब्लाउज (Monalisa's Cotton Printed Full Sleeve Blouse)
मोनालिसा ने नीले रंग के प्रिंटेड लहंगे के साथ फुल स्लीव ब्लाउज पहना है। उनके ब्लाउज के बॉटम में एंब्रॉयडरी वर्क दिख रहा है। साथ ही ब्लाउज के बैक में ओवल नेकलाइन दी हुई है। ब्लाउज में पीछे की तरफ डोरी वर्क भी है जो इसे परफेक्ट फिटिंग दे रहा है। आप भी ऐसे ब्लाउज लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
पिंक साड़ी में बनवाएं गोल्डन ब्लाउज (golden blouse with a pink saree)
आजकल मैचिंग साड़ी के बजाय कंट्रास्ट साड़ी और ब्लाउज कांबिनेशन का फैशन है। आप भी मोनालिसा की तरफ पिंक साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहन सकती हैं। हॉफ स्लीव वाले गोल्डन ब्लाउज में कर्वी वुमन डीप वी नेक या यू नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। ब्लाउज के बैक में डीप यू कट रखें जो कि आपकी कमर को स्लिम दिखाएगा।
मोनालिसा का डबल स्ट्रेप प्रिंटेड ब्लाउज (Monalisa double strap printed blouse)
कर्वी बॉडी मेंआप नूडल्स स्ट्रेप के बजाय मोनालिसा के तरीके डबल स्ट्रे वाला ब्लाउज पहनें। प्रिंटेड साड़ी के साथ आप कॉटन फैब्रिक में ऐसे ब्लाउज बनवा सकते हैं। चाहे तो स्क्वायर या फिर स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज आप पहन सकती हैं।
देवर होगा देसी भाभी का मुरीद, पहनें 7 ट्रेडिशनल तरीके से बनारसी साड़ी