Sleeves Designs for Heavy Arms: स्लीवलेस कपड़े पहनने से कतराती हैं? ये 5 ट्रेंडी स्लीव डिजाइन आपकी बाजुओं को स्लिम और स्टाइलिश लुक देंगे। जानिए कैसे एल्बो लेंथ, बिशप, बेल, केप और स्लिट स्लीव्स आपके लुक को बदल सकती हैं।

कई महिलाओं को अपनी मोटी बाजुओं को लेकर कॉन्फिडेंस नहीं आता, खासकर जब बात आती है स्लीवलेस कुर्ता या ब्लाउज पहनने की। लेकिन फैशन में हर कमी को खूबी में बदलने के ऑप्शन मौजूद हैं। अगर आपकी बाजुएं भी थोड़ी हैवी हैं और आप उन्हें स्टाइलिश तरीके से कवर करना चाहती हैं, तो ये 5 ट्रेंडी और इंटेलिजेंट स्लीव डिजाइन्स आपके लुक को पूरी तरह चेंज कर देंगे। ये डिजाइन्स न सिर्फ आपकी बाजुओं को स्लिमर दिखाएंगे बल्कि आपकी पूरी पर्सनैलिटी को भी एलिगेंट बना देंगे।

1. एल्बो लेंथ स्ट्रेट स्लीव्स डिजाइन

एल्बो लेंथ स्लीव्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। ये आपकी बाजुओं के उस हिस्से को कवर कर देती हैं जहां सबसे ज्यादा फैट नजर आता है। चाहे ब्लाउज हो या कुर्ता, अगर आप स्ट्रेट कट में एल्बो लेंथ स्लीव बनवाती हैं तो ये आपकी आर्म को पतला और लंबा दिखाती है। इस पर अगर बारीक बॉर्डर या पाईपिनग ऐड कर दें तो और भी ग्रेसफुल लगेगी।

2. ब्लाउज में बनवाएं बिशप स्लीव्स डिजाइन 

बिशप स्लीव्स का फैशन फिर से ट्रेंड में है। इन स्लीव्स का लूज फॉल और नीचे की तरफ कफ का टाइट फिट आपकी आर्म फैट को पूरी तरह कवर कर देता है। ये वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न दोनों लुक में सूट करती हैं। अगर आप ब्लाउज के लिए ये डिजाइन चुनें तो लॉन्ग स्कर्ट या प्लाजो के साथ पहनें, कुर्ता में चुनें तो स्ट्रेट पैंट के साथ परफेक्ट लगेगा।

3. लेटेस्ट बेल स्लीव्स डिजाइन

बेल स्लीव्स का फ्लेयर आपकी बाजुओं को बैलेंस्ड लुक देता है। ये स्लीव डिजाइन कुर्तियों के साथ खासकर बहुत सुंदर लगती है। हल्की कॉटन या शिफॉन फैब्रिक में बनवाने पर बेल स्लीव्स का फॉल अच्छा आता है और मोटी बाजुएं स्लिम नजर आती हैं। साड़ी के ब्लाउज में भी हल्की बेल स्लीव्स बहुत सोबर और क्लासी लगती हैं।

4. केप स्टाइल स्लीव्स डिजाइंस

अगर आपको पार्टी या फंक्शन के लिए कोई हटके डिजाइन चाहिए तो केप स्टाइल स्लीव्स ट्राय करें। ये ब्लाउज के साथ बेहद एलिगेंट लगती हैं। इसमें बाजू के चारों तरफ केप जैसी लेयर होती है, जिससे आपके आर्म का फैट बिलकुल नजर नहीं आता और आपको एक रॉयल लुक भी मिलता है।

5. स्लिट स्लीव्स फैंसी डिजाइन

स्लिट स्लीव्स यानी कटी हुई स्लीव डिजाइन भी मोटी बाजुओं के लिए बेस्ट है। इसमें आपके कुर्ता या ब्लाउज की स्लीव में लंबी स्लिट दी जाती है जिससे आर्म का फैट कवर भी हो जाता है और आपको मिलता है एक ट्रेंडी, स्टाइलिश लुक। ये डिजाइन वेस्टर्न टॉप्स में भी बहुत फेमस है और इंडियन आउटफिट में भी शानदार दिखती है।