सार

महाकुंभ 2025 में त्रिवेणी संगम रिसॉर्ट एंड रेस्टोरेंट एक बेहतरीन और किफायती विकल्प है। यहां आपको लग्जरी रिवर फ्रंट कॉटेज से त्रिवेणी संगम का अद्भुत नजारा और प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं।

ट्रैवल डेस्क। महाकुंभ 2025 का खुमार पूरे विश्व में छाया हुआ है। देश ही नहीं दुनिया से श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं। तीर्थयात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा तमाम इंतजमात भी किये गए हैं। यहां पर भीड़ इतनी है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। होटल फुल हैं। ऐसे में आप भी इस भव्य आयोजन का साक्षी बनना चाहते हैं तो टेंट सिटी फिर कुंभ विलेज जाने की बजाय संगम तट से महज 300-400 मीटर की दूरी पर स्थित त्रिवेणी संगम रिसॉर्ट एंड रेस्टोरेंट विजिट करें। ये जगह किफायती दामों में लग्जरी फील देने में कमी नहीं रखेगी।

आखिर क्यों खास है त्रिवेणी संगम रिसॉर्ट?

देवरख गांव के सामने सोमेश्वर महादेव मंदिर के पास अरैल में बांध रोड पर स्थित यह रिसॉर्ट मेहमानों को लग्जरी यात्रा का अनुभव देता है। ज्यादा जानकारी देते हुए रिसॉर्ट के एमडी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि यहां 7 तरह के के कॉटेज हैं। इनमें सबसे खास और वीआईपी कॉटेज को रिवर फ्रंट नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए बैग पैक कर रहे हैं? ये चीजें रखना न भूलें, हर पल आएंगी काम

लग्जरी रिवर फ्रंट कॉटेज की खासियत

ये कॉटेज लग्जरी अनुभव देने में कमी नहीं रखेगा। शाही स्नान के लिए प्रयागराज आ रहे हैं तो इस जगह का किराया 70,000 प्रति दिन तो सामान्य दिनों में 35,000 से ₹40,000 प्रति दिन रहेगा। ये तो बात हुई लग्जरी कॉटेज की। यहां पर कई किफायती कॉटेज भी हैं। जिनके नाम ईगल, लोटस हैं। शाही स्नान पर इन नॉर्मल कॉटेज का किराया 20 हजार रुपए तो शाही स्नान पर 25 हजार है। यहां पर आपको मॉडर्न इंग्लिश अटैच लेट्रिन-बाथरूम, लग्जरी डबल बेड, टेबल-कुर्सी जैसे सुविधाएं दी जाती है।

कॉटेज के साथ खाना भी लग्जरी

अगर आप यहां आते तो खाने में ब्रेकफास्ट लंच और डिनर शामिल है। इसके अलावा आप इवनिंग स्नैक्स भी ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि इसके पैसे अलग से देने होंगे। इससे इतर इस कॉटेज में रिवर फ्रंट श्रद्धालुओं का पसंदीदा बना हुआ है। जहां से त्रिवेणी संगम का अद्भुत नजारा दिखता है। इतना ही नहीं आप कुछ लग्जरी फील करना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर की सुविधा भी ये होटल देता है लेकिन उसके लिए पैसे अलग से पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में पाप धोने गया गैंगस्टर, पुलिस वहीं से धोते 953 KM तक ले गई, जानें कौन

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में गायब बच्चों का रहस्य: चौंकाने वाला खुलासा!