सार

Sleeve Designs for Salwar Suits: सलवार सूट को रॉयल लुक देने के लिए पाकिस्तानी स्लीव डिज़ाइन्स का चयन करें। फ्लोरल लेस स्लीव, इंट्रिकेट बॉर्डर स्लीव और लेयर्ड लेस स्लीव के साथ अपने आउटफिट को स्टाइलिश बनाएं।

Trendy Sleeves Designs for Salwar Suit: सलवार सूट यंग गर्ल्स से लेकर मैरिड वुमन पहनती हैं लेकिन जब बात स्लीव की आती हैं तो फैशन इतना खिलकर नहीं आता है। ज्यादातर सूट में बलून या फिर कटआउट स्लीव आती हैं। अगर आप भी एक जैसी स्लीव पहन कर बोर हो चुकी हैं तो वक्त आ गया है फैशन अपडेट किया जाएगा। दरअसल, हम आपके लिए ट्रेंडी पाकिस्तानी स्लीव डिज़ाइन लाए हैं जो फैशन अपडेट करने के साथ बहुत रॉयल लुक देंगे। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

1) फ्लोरल लेस स्लीव (Floral Lace Sleeves)

पाकिस्तानी प्लोरल लेस एंब्रॉयडरी स्लीव पर फूलों की कढ़ाई होती है। ये क्वार्ट स्लीव या फिर फुल स्लीव में ज्यादा अच्छी लगती है। अगर आप हल्के सूट को हैवी लुक देना चाहती हैं तो इसे विकल्प बनाएं।

स्टाइलिंग टिप- फ्लोरल लेस एंब्रॉयडरी को हल्के या फिर पेस्टल कलर के सूट संग चुनें। जो लुक और ज्यादा इंहेंस करती है।

ये भी पढ़ें- Benefits and Side Effects Of Roti: रोज रोटी खाना सही या गलत? जानें सेहत पर क्या पड़ेगा प्रभाव

2) इंट्रिकेट बॉर्डर स्लीव (Sleeves with intricate border)

इंट्रिकेट बॉर्डर लेस स्लीव कुर्तों के किनारों को बहुत शानदार लुक देता है। अगर आप कुर्ते को क्लासी टच देना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

स्टाइलिंग टिप- ऐसी स्लीव वन कलर कुर्ती के साथ ज्यादा अच्छी लगती ताकि लुक उभर आ सके। आप चाहे तो कंट्रास्ट कलर में भी ऐसे स्लीव चुन सकती हैं।

3) लेयर्ड लेस स्लीव (Layered Lace Sleeve)

सलवार सूट को रॉयल टेक्सचर देने के लिए लेयर्ड लेस स्लीव के बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप इन्हें फुल स्लीव में चुनें तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

स्टाइलिंग टिप- ऐसी स्लीव बोल्ड रंग के साथ प्यारी लगती हैं। जो आउटफिट को ड्रामेटिक और एलीगेंट बनाता है।

ये भी पढ़ें- Aloe Vera for Skin: दाग-धब्बों से छुटकारा ! ऐसे लगाएं एलोवेरा फेस पैक, मिलेंगे ये फायदे