Fake CC road image created by AI: जून-जुलाई में ज़ारा, ज़ुडियो समेत 8 बड़े ब्रांड्स पर 50-70% की छूट! फैशन लवर्स के लिए सुनहरा मौका, जानिए सेल की तारीखें और डिटेल्स।

Top fashion brand sale 2025: फैशन फ्रीक लोगों को मौसम और ट्रेंड के हिसाब से हर समय कुछ ना कुछ नया खरीदना होता है। लेकिन ब्रांडेड कपड़े, जूते या एसेसरीज बहुत ही एक्सपेंसिव आती है। अधिकतर लोग सोचते हैं कि ब्रांडेड चीज अगर हमें अच्छे डिस्काउंट पर मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। ऐसे में फैशन फ्रीक लोगों के लिए जून से लेकर जुलाई तक 8 बड़े ब्रांड्स पर 50 से 70% तक की सेल लगने वाली है। तो आप भी नोट कर लीजिए जारा से ज़ुडियो तक की सेल डेट...

मिड ईयर सेल 2025 (June July fashion sale dates)

इंस्टाग्राम पर checkout.kar नाम से बने पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि ज़ुडियो से लेकर जारा पर कब से मिड ईयर सेल लगने वाली है, जिसमें 50 से लेकर 70% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

 

View post on Instagram
 

 

 

ज़ुडियो

ज़ुडियो पर एक जुलाई से बंपर सेल लगने वाली है, जिसमें आप ₹100 से कम में भी चीजें खरीद सकते हैं।

ट्रेंड्स

रिलायंस ट्रेंड पर 1 जून से बंपर सेल शुरू हो गई है। यहां पर आप क्लॉथिंग से लेकर फुटवियर, बैग्स, मैन और किड्स कलेक्शन भी ले सकते हैं।

मिंत्रा

ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा पर एंड का रीजन सेल 31 मई से शुरू हो चुकी है, जहां पर आप 70% डिस्काउंट में कई चीजे खरीद सकते हैं।

जारा

जारा एक इंटरनेशनल ब्रांड है, जिसके कपड़े बहुत महंगे आते हैं। लेकिन अगर आप जारा पर डिस्काउंट में शॉपिंग करना चाहते हैं, तो 27 जून से जारा पर ऑनलाइन और ऑफलाइन बंपर सेल लगने वाली है।

एच&एम

ZenG किड्स को H&M के कपड़े बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में एच&एम के कपड़े अगर आप बंपर डिस्काउंट पर खरीदना चाहते हैं, तो यहां पर 16 जून से मिड ईयर सेल शुरू होने वाली है।

वेस्टसाइड

ऑफिस वियर से लेकर डेली वियर या पार्टी वियर तक ढेरों वैरायटी आपको वेस्टसाइड पर मिल जाती है। यहां 1 जुलाई से बंपर सेल शुरू होने वाली है। जहां पर आप 70% डिस्काउंट तक में कपड़े-बैग-शूज खरीद सकते हैं।

लाइफस्टाइल

लाइफस्टाइल में भी क्लॉथिंग से लेकर शूज, एसेसरीज तक सारी चीजें आपको मिल जाएगी। यहां पर ऑनलाइन और ऑफलाइन 5 जून से सेल शुरू होने वाली है।

शॉपर्स स्टॉप

शॉपर्स स्टॉप एक मल्टी ब्रांड स्टोर है, जहां पर आपको हर तरीके के ब्रांडेड कपड़े, जूते, एसेसरीज, मेकअप और लगभग हर प्रकार की चीजें मिल जाती हैं। यहां पर 8 जून से सेल शुरू होने वाली है।

पैंटालूंस

पैंटालूंस पर भी बंपर सेल की शुरुआत होने वाली है, जो 26 जून से शुरू होगी। यहां पर आप फैशन के अकॉर्डिंग नए-नए ट्रेंड की ड्रेस खरीद सकते हैं।