सार
लाइफस्टाइल डेस्क. वैलेंटाइन डे नजदीक है। इसमें आप अपने पार्टनर को खूबसूरत मेकअप करके भी इंप्रेस कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा चमक उठेगा। अगर इस दिन आपका दिनभर धूप में रहने का प्लान है, तो आप मिनिमल मेकअप ट्रिक अपनाएं। ये चेहरे पर ग्लो बनाए रखेगा और आप अट्रैक्टिव भी दिखेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आप किस तरह का मेकअप करें।
प्राइमर
मेकअप की शुरुआत में प्राइमर लगाने से स्किन चमकती रहती है। वहीं इससे मेकअप को चिकना बेस मिलता है। यही नहीं प्राइमर स्किन को हाइड्रेट रखने में भी मदद करता है। साथ ही यह आपकी स्किन के टेक्सचर को भी सुधारता है। इसलिए मेकअप करने से पहले प्राइमर लगाना चाहिए।
लौकी देखते ही नाक नहीं सिकुड़ेंगे बच्चे, छिलके से बनाएं मजेदार पकोड़ा+चटनी
फाउंडेशन
फाउंडेशन मेकअप का अहम हिस्सा है। यह चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाता है। साथ ही चेहरे को चमकदार बनाता है। फाउंडेशन से मेकअप के लिए एक बेस तैयार होता है। सबसे खास बात यह है कि हमेशा फाउंडेशन को अपनी स्किन कलर से मेल खाता हुआ चुनें। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि आपकी स्किन नेचुरल लगे।
आईशैडो
आंखों का मेकअप आईशैडो से किया जाता है। आईशैडो लगाने से आंखों की खूबसूरती बढ़ती है। इससे चेहरे का लुक बदल जाता है। अगर आप वैलेंटाइन डे पर स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो आप ग्लिटर आईशैडो भी लगा सकती हैं।
दमकते Face के लिए Cleanser से लिपिस्टिक तक, जानें दीपिका पादुकोण के Makeup Tips
हाइलाइटर
हाइलाइटर चेहरे के मेन पार्ट को चमकाने का काम करता है। इससे चेहरे के फीचर हाइलाइट होते हैं और चेहरा खूबसूरत दिखता है। साथ ही इससे चेहरे पर फ्रेश लुक भी आता है।
लिपस्टिक
लिपस्टिक मेकअप का अहम हिस्सा है। इसे लगाने से पहले आप लिप लाइनर लगाएं, ताकि लिप्स को एक साफ और फिनिश लुक मिल सके। इसके बाद इस पर अपनी पसंद के मुताबिक लिपस्टिक लगाएं, ताकि क्लासी और ग्लैमरस लुक मिल सके।
और पढ़ें..
टॉलियामोरी रिलेशनशिप: बेवफाई वाले रिश्ते का सच जान चौंक जाएंगे आप