Olive Oil For Hair Growth: आपके सिर के कुछ हिस्सों से बाल कम हो रहे हैं या फिर आप गंजेपन का शिकार हो रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं। ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करके आप अपने बालों का झड़ना रोक सकते हैं। नए बाल भी आने लगेंगे।

Use Olive Oil for Hair Care:खराब लाइफ और तनाव की वजह से वक्त से पहले लोगों के बाल झड़ने लग रहे हैं। महिला हो या फिर पुरुष तेजी से गंजेपन के शिकार होने लगे हैं। हालांकि बालों की सही देखभाल की जाए तो फिर से बाल वापस लाया जा सकता है। ऑलिव ऑयल आपके गिरते, बेजान होते बालों का सही इलाज है। यह सिर्फ स्किन ही नहीं बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं हैं।

इस जादुई तेल में विटामिन E, एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं। जो बालों की जड़ों को पोषण देने और नई ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं। यहां हम आपको बताएंगे 7 आसान तरीके जिनसे आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करके अपने गंजेपन में भी बाल उगा सकते हैं।

1. हर रोज ऑलिव ऑयल मसाज

ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके हर रोज रात में स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बालों की जड़े मजबूत होती हैं।

2. ऑलिव ऑयल + प्याज का रस

प्याज का रस बाल उगाने में कारगर माना जाता है। ऑलिव ऑयल में प्याज का रस मिलाकर लगाकर मसाज करें। इसे 3 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर शैंपू से धो दें। कुछ ही दिनों में गंजे हिस्सों पर बाल आने लगते हैं। सप्ताह में 2 बार इस प्रोसेस को दोहराएं।

3. ऑलिव ऑयल + शहद + अंडा हेयर मास्क

यह हेयर मास्क बालों को गहराई से पोषण देता है और नई ग्रोथ को बढ़ावा देता है। बालों के लंबाई के अनुसार ऑलिव ऑयल लें, उसमें अंडा और दो चम्मच शहद मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें। फिर इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं। दो घंटे बाल बालों को धो दें। इससे बाल घने, काले और लंबे होते हैं। बाल शाइन भी करने लगता है।

4. ऑलिव ऑयल + अरंडी का तेल (Castor Oil)

दोनों तेलों का मिश्रण गंजेपन की जगहों पर बाल उगाने में असरदार है। दोनों तेल को मिलाकर रात में लगाकर मसाज करें। सुबह आप इसे माइल्ड शैंपू से धो दें।

5. ऑलिव ऑयल + नींबू का रस

डैंड्रफ हटाकर स्कैल्प को साफ करता है, जिससे बालों की जड़ें स्वस्थ होती हैं।

6. ऑलिव ऑयल + एवोकाडो पेस्ट

ये हेयर मास्क डैमेज हेयर को रिपेयर करता है और बालों को मजबूत बनाता है। एवोकाडो पेस्ट में 2 से 3 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। फिर इसे बालों में लगाएं। कुछ देर बाद इसे धो दें। 

7. DIY हेयर सीरम बनाएं

ऑलिव ऑयल, नारियल तेल और कुछ एसेंशियल ऑयल मिलाकर घर पर बालों के लिए प्राकृतिक सीरम बनाएं। इसे हर रोज बालों के स्कैल्प पर लगा सकते हैं। इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं। बालों का टूटना बंद हो जाता है।