सार
Rajasthan Tourist: राजस्थान की सर्दियों में घूमने की बेहतरीन जगहों की जानकारी। माउंट आबू, उदयपुर, रणथंभौर, जैसलमेर और भरतपुर जैसी जगहों की खूबसूरती और रोमांच का अनुभव करें।
Rajasthan Tourist: राजस्थान अपनी ऐतिहासिक इमारतों के साथ-साथ भौगोलिक विशेषताओं, स्वादिष्ट व्यंजनों, अद्भुत संस्कृति के लिए भी जाना जाता है। यहां घूमने का मतलब है अपने जीवन में एक ऐसा अनुभव जोड़ना, जिसमें आपको हमारे देश के समृद्ध इतिहास से जुड़ी बेहतरीन जानकारियां मिलेंगी। राजस्थान काफी गर्म जलवायु वाला राज्य है, इसलिए गर्मियों में यहां घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, जबकि सर्दियों में घूमना ज्यादा आरामदायक होता है। राजस्थान में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां की खूबसूरती सर्दियों के मौसम में और भी निखर कर आती है और इन जगहों को एक्सप्लोर करना आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है।
राजस्थान में बने राजा-महाराजाओं के किले पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। देश के साथ-साथ विदेशी भी यहां घूमना पसंद करते हैं, इसलिए यह जगह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। फिलहाल आइए जानते हैं राजस्थान की उन जगहों के बारे में जहां आप सर्दियों में घूम सकते हैं।
माउंट आबू की सैर करें
माउंट आबू राजस्थान का एक पहाड़ी इलाका है और यहां का मौसम काफी सुहाना होता है। सर्दियों की शुरुआत में इस जगह पर आना आपके लिए यादगार रहेगा। यहां के पहाड़ों की हरियाली आपका दिल खुश कर देगी और कपल्स के लिए ये सबसे अच्छी जगह है। माउंट आबू हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर भी काफी मशहूर है।
ये भी पढ़ें- Hair Growth Tips: बालों को लंबा, घना और काला करेगा इस फल के पत्ते, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
उदयपुर, 'झीलों का शहर'
आप सर्दियों के दौरान उदयपुर जा सकते हैं। यहां की पिचोली झील का नजारा बेहद शानदार है, इसके अलावा यहां दूध तलाई झील, गोवर्धन सागर, स्वरूप सागर झील, फतेह सागर झील, कुमारी तालाब, रंगसागर झील समेत कुल सात झीलें हैं। इसलिए सर्दियों के दौरान यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है।
रणथंभौर घूमना होगा रोमांचक
राजस्थान में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क घूमना एक रोमांचक अनुभव होगा। अक्टूबर से मार्च के बीच यहां की ट्रिप प्लान करना अच्छा माना जाता है। इस दौरान यहां का तापमान कम रहता है और पार्क का मौसम भी काफी सुहाना होता है। इसलिए इस दौरान वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं और आप धूप सेंकते हुए बाघों को देख सकते हैं।
‘गोल्डन सिटी’ जैसलमेर
राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर एक ऐसी जगह है, जहां सर्दियों के मौसम में घूमना ज़्यादा आरामदायक रहेगा, क्योंकि यहां लंबी दूरी तक रेतीले मैदान हैं और इस वजह से दिन में तापमान बहुत ज़्यादा हो जाता है। सर्दियों की शुरुआत में या जब सर्दी खत्म होने वाली हो, तब जैसलमेर घूमना बहुत बढ़िया रहेगा। रात में दोस्तों के साथ यहां अलाव जलाना कमाल का रहेगा। हालांकि, इस दौरान सुरक्षा का ध्यान रखना ज़रूरी है। साथ ही, आप रेगिस्तान सफारी, पैराग्लाइडिंग जैसी आउटडोर एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Astro Tips: महिलाएं पूजा करते वक्त क्यों लगाती हैं नाक तक सिंदूर? जानिए खास वजह
भरतपुर में पक्षियों की कई प्रजातियां हैं
राजस्थान के भरतपुर में घूमने के लिए नवंबर से फरवरी का समय सबसे अच्छा रहेगा। दरअसल, इस दौरान आप केवलादेव नेशनल पार्क जा सकते हैं, जहां आप खूबसूरत पक्षियों की कई प्रजातियाँ देख सकते हैं। यह जगह सबसे ज़्यादा लोगों को आकर्षित करती है। इसके अलावा आप भरतपुर पैलेस और म्यूज़ियम, लक्ष्मी मंदिर, लोहागढ़ किला, डीग जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।