सार
Happy Teddy Day 2025 wishes: टेडी डे पर अपने प्यार का इजहार करें दिल छू लेने वाले मैसेज, शायरी और कोट्स के साथ। इस वैलेंटाइन वीक, अपने पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत टेडी डे विशेस और बनाएं उनका दिन यादगार।
हर साल 10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है, ये दिन न सिर्फ टेडी पसंद करने वालों के लिए खास होता बल्कि कपल और लव बर्ड्स के लिए भी बेहद खास होता है। बता दें कि टेडी डे वैलेंटाइन वीक के अंडर आता है, जिसे कपल बहुत खुशी से अपने पार्टनर के साथ सैलिब्रेट करते हैं। आज हम आपको टेडी डे विश के लिए इस लेख में कुछ कोट्स, मैसेज और शायरी बताएंगे, जिसे आप अपने पार्टनर को भेज उनके चहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
टेडी डे विशेस इन हिंदी (Teddy Day 2025 Wishes in Hindi)
1- तुम दूर हो इसका एहसास हो जाए कम
कुछ अपने जैसा भेज दो, जो कर दे तुम्हारी कमी को कम
टेडी बियर को बाहों में भरकर सोते हैं और तुम्हें याद कर रोते हैं।
इसे भी पढ़ें: टेडी डे पर अपने करीबियों और चाहने वालों को भेजें ये क्यूट मैसेज, वॉलपेपर्स और इमेज
2- यादों के पिटारे से आज निकला है एक टेडी बियर
भेज रहे हैं तुम्हारे पास यह डियर
पसंद आ जाए तो भर लेना अपनी बाहों में
और कर लेना हमको अपने नियर
3- काश मेरी जिंदगी में भी वो हंसी पल आ जाए,
किसी के आने से जीवन में बहार आ जाए
टेडी की तरह जो मुझे लिपटा ले सीने से,
और मुझे उससे प्यार हो जाए
Happy Teddy Day 2025!
4- सब जान कर भी अनजान बनते हैं
अपनी हैरानी से हमें परेशान करते हैं
जानते हैं हमारी पसंद, फिर भी सवाल-जवाब करते हैं
पूछते हैं क्या चाहिए गिफ्ट में तुमको और फिर क्यूट सा टेडी बियर देकर सरप्राइज करते हैं।
हैप्पी टेडी डे 2025!
टेडी डे शायरी (Teddy Day 2025 Shayari)
1-मेरी मोहब्बत का एक ही उसूल है
तू मुझे मिले न मिले, मगर हर हाल में कबूल है
टेडी बीयर ही बना ले मुझे अपना
तेरे बिना यह जीवन फिजूल है
हैप्पी टेडी डे 2025!
2- तुझे देखे बिना दिन नहीं होता पूरा
तेरे जैसा नहीं है कोई दूजा
अपने जैसा भेज दो एक टेडी बियर
जिसे देख कर मैं हर दम न कह सकूं 'आई मिस यू'
3. पेहली नजर में तुमसे हो गया है हमें प्यार
टेडी बियर बनकर तुम मेरे जीवन में लाए हो बहार
अब मत जाना छोड़कर हमको कहीं और
तोड़ कर मेरे प्रेम की डोर
Happy Teddy Day 2025!
4- हजारों गम हैं इस दुनिया में
मगर तुझे देखकर सब हो जाते हैं दूर
मेरा टेडी बियर है तू
और मैं तेरा प्यार
Happy Teddy Day 2025!
इसे भी पढ़ें: "वादा करले साजना" प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर को ये मैसेज भेजकर उनके साथ करें प्यारे वादे
टेडी डे कोट्स इन हिंदी (Teddy Day Quotes in Hindi)
1- इतना महंगा टेडी बियर नहीं देखा हमने, जिसे देखकर ही हम लुट गए।
क्या होगा अगर रख लेंगे इसे अपनी जिंदगी बना कर ।
कहीं कंगाल ही न हो जाएं इसे पाकर।
नहीं मिला यह टेडी हमको तो भी हो जाएंगे तबाह
तो चलो कंगाल होने की जगह कर लेते हैं थोड़ी वफा।
हैप्पी टेडी डे 2025!
2- जिंदगी में किसी की अहमियत क्या होती है
यह हम जान चुके हैं, तुमको पाकर
अब टेडी बीयर के संग नहीं कट रही हैं राते
तुम आ जाओ जीवन में बहार बन कर।
Happy Teddy Day 2025!
3- लो भेज रहें है तुम को अपना फेवरेट टेडी बियर
रख लेना तुम इसको अपना समझकर डियर
हमारी तरह बीती यादों में खोकर क्या तुम भी बहाते हो टियर
अब नहीं होता है इंतजार, आ जाओ मेरे नियर
4- सूरत देखकर तुम्हारी नहीं की थी मोहब्बत
सीरत से तुम्हारे हमें है प्यार
अब क्या करोगे टेडी बियर भेज कर यार
टेडी डे मैसेज इन हिंदी (Teddy Day 2025 Message in Hindi)
1- आज मुझे कुछ देखने को मिला बिल्कुल तुम्हारे जैसा डूड
गौर से देखा तो था टेडी बियर बहुत क्यूट
तुरंत खरीद कर रख लिया अपने करीब
भेज रहा हूं तुम को इसे बनाकर अपनी प्रीत
2- वो शामें भी क्या शामें होती थीं, जो बिताई थी तुम्हारे संग कभी
अब तो बस रह गई हैं तनहाइयां, जो सुनाती हैं यादों के गीत
मेरे दिल का हाल भी सुन लेना इस टेडी बियर से
जो मैं भेज रहा हूं तुमको मेरे मीत
Happy Teddy Day 2025!
3- खुली फिजाओं में प्यार के दो गीत गुनगुनाते हैं
साथ में जीने-मरने की कसमें खाते हैं
केवल टेडी बियर देने से क्या होगा मेरे यार
चलो हम भी तुम्हारे पास चले आते हैं।
हैप्पी टेडी डे 2025!
4- मेरी जिंदगी में बिखरा है इश्क तेरा
भेज रहा हूं तुझे दिल मेरा
अपना समझ कर सीने से लगा लेना
जो भी गुस्सा हो इसी पर उतार देना।
Happy Teddy Day