Teachers Day 2025: टीचर्स डे के मौके पर अगर आप अपने टीचर के लिए स्पेशल और यूनिक कार्ड बनाना चाहते हैं, तो ये तीन डिजाइन ट्राई कर सकते हैं।
Teachers Day Card Ideas: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, ये दिन स्टूडेंट और टीचर के लिए बहुत खास होता है। स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन या कोचिंग इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट्स अपने टीचर के लिए इस दिन कुछ स्पेशल करना चाहते हैं और अपने फेवरेट टीचर को ये बताना चाहते हैं कि वो उनके लिए कितना खास हैं। ऐसे में अगर आप अपने टीचर्स के लिए कार्ड बनाना चाहते हैं, तो आप उन्हें ये तीन यूनिक और प्यारे से कार्ड बनाकर दे सकते हैं।
टीचर्स डे कार्ड आइडिया (DIY Teachers Day cards)
इंस्टाग्राम पर kajals_creative_corner नाम से बने पेज पर टीचर्स डे कार्ड का एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आप अपने टीचर के लिए एक क्यूट सा कार्ड बना सकते हैं। इसके लिए आपको स्क्वायर शेप शीट चाहिए। इसके ऊपर इससे एक छोटे साइज की कलर्ड शीट लें। व्हाइट शीट के ऊपर एक कप ड्रॉ करें। बीच में से इसे कट करके एक टी बैग शेप अंदर इंसर्ट करें और इसके ऊपर टीचर के लिए कोट्स लिखें। कार्ड के ऊपर हैप्पी टीचर्स डे लिखें, जब इसे ऊपर पुल किया जाएगा, तो लिखा रहेगा यू आर माय फेवरेट टीचर...
और पढ़ें- Teachers Day 2023 Speech In Hindi: शिक्षक दिवस का भाषण, यहां चेक करें शॉर्ट, लॉन्ग स्पीच फॉर्मेट
पेंसिल शेप कार्ड डिजाइन (Handmade cards for teachers)
यूनिक और ट्रेंडी आइडिया के लिए आप इस तरीके का पेंसिल शेप कार्ड भी बना सकते हैं। इसके लिए एक शीट पर पेंसिल शेप ड्रॉ करें। इसे जिग-जैग कट करके इसमें पेंसिल की पॉइंट ऐड करें। इसे बीच से दो पार्ट में डिवाइड करें। अब एक दूसरी शीट को तीन तरफ से फोल्ड करें। इसके ऊपर पेंसिल के शेप को स्टिक करें। बीच में अपना मैसेज लिखें, इस बंद करें और ऊपर से एक रिबन से इस पैक करें।
ये भी पढे़ं- Happy Teachers Day: खान सर के अलावा ये हैं इंडिया के पॉपुलर टीचर्स, इनसे पढ़ने के लिए लग जाती है भीड़
पुल अप कार्ड डिजाइन (Easy card designs for kids)
टीचर्स डे पर आप अपने टीचर के लिए इस तरीके का पुल अप कार्ड भी बना सकते हैं। इसके लिए एक हार्ड शीट पर रेक्टेंगल कट करके इसे दूसरी शीट के ऊपर स्टिक करें। अब एक प्लेन शीट पर एक गमला और फूल बनाएं। इसे कट करें और कार्ड वाली शीट पर इसे स्टिक करें। बीच में फूल लगाए और इसमें लिखें टीचर। इसके ऊपर थैंक यू फॉर हेल्पिंग मी ग्रो लिखें। बीच में कुछ हार्ट के शेप बनाएं। जब इसे ऊपर पुल किया जाएगा, तो फ्लावर ऊपर जाएगा और बीच में टीचर लिखा दिखेगा।