सार

Earrings for Girls: तारा सुतारिया के ज्वेलरी कलेक्शन से प्रेरित होकर अपने लुक को और भी खास बनाएं। पार्टी या कैजुअल अवसरों के लिए बेहतरीन इयररिंग्स डिज़ाइन खोजें।

Tara Sutaria Fancy Earrings for Girls: जब बात फैशन की आती हैं तो तारा सुतारिया ( Tara Sutaria) का नाम जरूर लिया जाता है। आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक तारा का कोई जवाब नहीं है। पार्टी के लिए इयररिंग्स (Earrings) की तलाश है तो कुछ अलग ट्राई करते हुए एक्ट्रेस का कलेक्शन देखें। यहां देखें बेस्ट इयररिंग्स डिजाइन।

View post on Instagram
 

1) स्टोन वर्क चांदबालियां (Chandbali Earrings)

चांदी बाली एथनिक ड्रेस के साथ कमाल का लुक देती है। आप महाशिवरात्रि (Mahashivratri) या होली (Holi) पर सूट-साड़ी पहन रही हैं तो हल्का लेकिन भड़कीला पहनते हुए अनकट स्टोन पर ये सिल्वर चांदबालियां चुनें। एक्ट्रेस ने इसे ग्रीन वर्क पर स्टाइल किया है। हालांकि आप इसे मल्टीकलर में चुनें ताकि ये आगे भी काम आ सके।

View post on Instagram
 

ये भी पढ़ें-  Weight Loss Tips: खा-पीकर घटाएं वजन, ये है 5 नेचुरल टिप्स, आप भी करें फॉलो

2) ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स (Oxidised Earrings)

सिल्वर और ऑक्सीडाइस्ड इयररिंग्स कभी निराश नहीं करते हैं। आप भी हैवी इयररिंग्स पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तारा ने व्हाइट सूट को कंट्रास्ट लुक देते हुए एंटीक लाइट गोल्डन इयररिंग्स पहनें हैं। इन्हें 200-300रु की रेंज में खरीदा जा सकता है।

View post on Instagram
 

ये भी पढ़ें- दुल्हन के लिए 7 मेकअप सीक्रेट्स, शादी में निखर उठेगा रूप!

3) स्टड इयररिंग्स (Stud Earrings)

यंग गर्ल्स हो या फिर मैरिड वुमन सभी के पास सिल्वर स्टड जरूर होने चाहिए। ये लाइटवेट होने के साथ लुक भी कमाल का देते हैं। आप इसे डेलीवियर के साथ पार्टी-ऑफिस में भी पहन सकती हैं। तारा ने डायमंड में इसे चुना है। जिसे खरीदना काफी महंगा पड़ेगा हालांकि आप इसे स्टोन में खरीदें जो 200 रु तक मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें- How to Reuse Orange Peel: संतरे का छिलका नहीं है बेकार, साफ-सफाई में ऐसे करें इस्तेमाल