- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Summer vacation activity ideas: बच्चों की छुट्टियां ऐसे ना करें बर्बाद, इन 2 महीनों में उन्हें सिखाएं ये क्रिएटिव और एजुकेशनल चीजें
Summer vacation activity ideas: बच्चों की छुट्टियां ऐसे ना करें बर्बाद, इन 2 महीनों में उन्हें सिखाएं ये क्रिएटिव और एजुकेशनल चीजें
लाइफस्टाइल डेस्क: इस समय लगभग सभी स्कूलों में छुट्टियां लग गई है, ऐसे में मम्मी -पापा का टेंशन बढ़ गया है कि बच्चों की छुट्टियों को कैसे यूटिलाइज किया? तो हम आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन समर वेकेशन आइडियाज...
- FB
- TW
- Linkdin
-1682923486386.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
डांस या सिंगिंग क्लासेस
अगर आपके बच्चे को डांस या सिंगिंग का शौक है, तो उसके शौक को ऐसे ही बर्बाद ना करें बल्कि गर्मियों की छुट्टी में उसे कोई अच्छी सी क्लास ज्वाइन कराएं।
अबेकस
मेंटल लेवल को इनक्रीस करने के लिए और मैथमेटिक्स के सम्स को आसानी से सॉल्व करने के लिए अबेकस काफी इफेक्टिव तरीका माना जाता है। ऐसे में आप अपने बच्चे को किसी अबेकस क्लास ज्वाइन करवा सकते हैं।
स्विमिंग क्लास
गर्मियों में बच्चों के लिए स्विमिंग से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। यह एक बेहतरीन फिजिकल एक्टिविटी भी होती है, साथ ही बच्चे पानी में मस्ती करना बहुत इंजॉय भी करते हैं।
कैंपिंग ट्रिप
गर्मियों के दौरान कैंपिंग ट्रिप या एडवेंचर एक्टिविटी करना एक अच्छा ऑप्शन है। अपने बच्चों को हाइक पर ले जाएं, कैंपिंग के लिए जाएं या पार्क में पिकनिक मनाएं।
आर्ट एंड क्राफ्ट
अगर आप बच्चों को क्लासेस ज्वाइन नहीं करवा सकते, तो उन्हें आर्ट एंड क्राफ्ट किट लेकर दें और उन्हें अपने आप से कुछ क्रिएटिव बनाने का मौका दें।
फिजिकल गेम्स
फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन जैसे खेल खेलकर अपने बच्चे को एक्टिव रखें। आप इसके लिए उन्हें कोई क्लास या फिर ऐसे ही खेलने दे सकते हैं।
कुकिंग और बेकिंग
गर्मियों में अपने बच्चे को कुकिंग और बेकिंग सिखाएं। यह उन्हें आगे जाकर काम भी आएगा और आप दोनों के बीच एक साथ काम करके एक अच्छा बॉन्ड भी बनेगा।
विज्ञान के प्रयोग
गर्मी अपने बच्चे के साथ कुछ सामान्य विज्ञान प्रयोग करने का एक अच्छा समय है। आप बहुत सारे आइडिया ऑनलाइन भी देख सकते हैं।
समर कैंप
अगर आप बच्चों को एक साथ कई चीजें करवाना चाहते हैं, तो अपने बच्चे को समर कैंप में दाखिला दिलाने पर विचार करें, जहां वे नए दोस्त बना सकें और नए कौशल सीख सकें।
और पढ़ें- Summer Weddings के लिए परफेक्ट है ये रॉयल व्हाइट लुक्स- PHOTOS