सार

Summer short dresses: गर्मियों में टीनएज लुक पाने के लिए ट्राय करें फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट ड्रेस, प्लीटेड स्कर्ट ड्रेस और स्ट्राइप शॉर्ट ड्रेस। ये कूल और ट्रेंडी ड्रेस लुक आपको बार्बी जैसा स्टाइल देंगी।

Toned Body girls short dress: गर्मियों में खुद को फैशनेबल दिखाने के लिए आप ऑफ शोल्डर से लगाकर शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। ड्रेस में आपको  एंब्रॉयडरी वर्क से लेकर प्लेन ड्रेस मिल जाएगी। यहां पर गर्मी के लिए हम आपको कुछ शॉर्ट ड्रेस के फैंसी आइडिया बताने जा रहे हैं। 

1.प्लीटेड स्कर्ट शॉर्ट ड्रेस (Pleated skirt short dress)

View post on Instagram
 

आप चाहे तो गर्मियों में मिनी स्कर्ट लुक शॉर्ट इसका ड्रेस पहन सकती हैं। गर्ल्स आउटिंग के दौरान ब्लैक प्लेन ड्रेस में परफेक्ट दिखेंगी। ऐसी ड्रेस के साथ हल्की ज्वेलरी भी वियर की जा सकती है। आप चाहे तो फुल स्लीव फ्लेयर वाली ड्रेस ट्राई करके देख सकती हैं। 

फ्लोरल एंब्रॉयडरी 3D ड्रेस (Floral embroidery dress)

View post on Instagram
 

अगर आप भी अपने बचपन के दिन वापस दोहराना चाहती हैं तो अपने वॉर्डरोब में फ्लोरल प्रिंट वाली शॉर्ट ड्रेस रख सकती हैं। आपको नेट से लेकर ऑर्गेंजा फैब्रिक में ऐसी ड्रेस मिल जाएगी। शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में आपको ज्वेलरी पहनने की जरूरत नहीं है। ओपन हेयर के साथ बार्बी स्टाइल ड्रेस वियर करें।

येलो स्ट्राइप शॉर्ट ड्रेस (Stripes short dress)

View post on Instagram
 

गर्मियों में कॉटन स्ट्राइप ड्रेस का फैशन बढ़ जाता है। आप फुल स्लीव या फिर स्लीवलेस स्ट्राइप कलरफुल ड्रेस अपनी अलमारी में जरूर रखें। इसके साथ आप फैशनेबल बैग कैरी कर सकती हैं जो कि आपका गर्मियों के लुक ज्यादा कूल बना देगा। ऐसी ड्रेस आपको ऑनलाइन आसानी से 1000 रु के अंदर मिल जाएंगी।