Silk Saree Styling Tips: साड़ी पहनना सभी को पसंद होता है। ये लुक निखारने के साथ आपको भी हसीन दिखाती है। वैसे तो पार्टी वियर साड़ी से लेकर हैवी साड़ी महिलाएं किसी ना किसी तरह से कैरी कर लेती हैं लेकिन जब बात सिल्क साड़ी की आती है तो आज भी कई महिलाएं इसमें गच्चा खा जाती हैं। आप भी हर साड़ी की तरह सिल्क साड़ी भी कैरी करती हैं तो आदत अब बदल लीजिए। दरअसल, आज हम आपके लिए कुछ ईजी ट्रिक्स और स्टाइल आइडिया लेकर आए हैं। जिसे अपनाकर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली हैं।

सिल्क साड़ी स्टाइल करने का तरीका (How to Wear Silk Saree) 

यदि सिल्क साड़ी सिंपल और हल्की है तो इसे मेंटेन करने के लिए आपको ज्वेलरी कैरी करनी पड़ेगी। इससे ना तो लुक खराब होगा और न ही मिनिमल लगेगा। सिल्क साड़ी ट्रेडिशनल ओकेजन में पहनी जाती है तो आप टेंपल ज्वेलरी या फिर लॉन्ग चांदबालियों संग लुक कंप्लीट कर सकती हैं। साथ में ओपन हेयर या जूड़ा प्यारा लगेगा।

कंट्रास्ट कलर में पहनें सिल्क साड़ी ( Contrast Color Silk Saree Blouse) 

सिल्क साड़ी सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होती है। अगर मैचिंग पहनकर बोर हो गई हैं तो सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी के साथ कैरी करें। कोशिश करें, साड़ी सोबर हो तभी लुक खिलकर आएगा। इसके साथ ही मेकअप बिल्कुल हल्का रखें। इससे आउटफिट खराब नहीं होगा और आप शानदार लगेंगी।

सिल्क साड़ी के साथ पोटली हैंडबैग ( Handbags for Saree) 

साड़ी कोई भी हो हैंडबैग आउटफिट की खूबसूरती बढ़ा देता है। आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती है तो पार्टी-फंक्शन में सिल्क साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वर्क पर पोटली बैग कैरी करें। आजकल ये सेलेब स्टेटमेंट बना हुआ है। जिसे आप भी कैरी कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी के साथ बेल्ट पहनें ( Saree Styling With Belt) 

एथनिक आउटफिट के साथ आजकल बेल्ट फैशन बढ़ गया है। आप मॉर्डन या फिर क्लासी लुक चाहती हैं तो ज्वेलरी की बजाय सिल्क साड़ी को लैदर बेल्ट संग स्टाइल कर सकती हैं। ये बहुत ग्लैमरस लगता है।