सार
स्ट्रेट हेयर: महिलाओं को स्ट्रेट हेयर बहुत पसंद होते हैं। लेकिन,कई बार पार्लर या स्ट्रेटनर की मदद से स्ट्रेट करवाने पर आपके बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं। जिसकी वजह से हेयर फॉल जैसी समस्याएं होने लगती हैं। फिर अगर आपको किसी पार्टी या इवेंट में जाना हो तो आप अपने बालों को स्ट्रेट करवाने से कतराते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं, जिससे आप घर पर ही नैचुरल तरीके से आसानी से अपने बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। इससे न सिर्फ आपके बाल स्ट्रेट होंगे बल्कि मजबूत भी बनेंगे। आइए, जानते हैं वो खास तरीका...
एलोवेरा जेल
एलोवेरा में कई ऐसे एंजाइम होते हैं, जो बालों को स्ट्रेट करने में मददगार साबित होते हैं। एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से बाल मॉइश्चराइज होते हैं और हेल्दी भी बनते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को बालों में 30 मिनट से 1 घंटे तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें।
ये भी पढ़ें- Chocolate Day: पुरानी चीजों से बनाएं चॉकलेट स्पेशल बुके, पार्टनर भी होगा इंप्रेस
नारियल तेल और नींबू का रस
नारियल तेल और नींबू का रस भी बालों को स्ट्रेट, शाइनी, मजबूत, हेल्दी और मॉइश्चराइज बनाने में काफी फायदेमंद होता है। यह रूसी और खुजली को भी दूर करता है। इस मिश्रण को बालों में लगाने से आपके बालों को जरूरी पोषण और नमी मिलती है, जिससे बाल मज़बूत बनते हैं।
बादाम का तेल और दही
बादाम का तेल और दही मिलाकर बालों में लगाने से कई फ़ायदे होते हैं। यह बालों को सीधा करने में फ़ायदेमंद है। इस मिश्रण को घर पर तैयार करने के लिए बादाम का तेल और दही को मिलाकर 30 मिनट से 1 घंटे तक रखें और फिर बालों को धो लें।
ये भी पढ़ें- आड़े टेढ़े शब्द लिखता है बच्चा? इन 5 टिप्स की मदद से सुधारें उसकी हैंडराइटिंग
हेयर मास्क
हेयर मास्क का इस्तेमाल करके बालों को सीधा और चमकदार बनाया जा सकता है। हेयर मास्क में नारियल तेल, नारियल का दूध, आंवला, शिकाकाई, नींबू का रस, शहद, बादाम का तेल और दही जैसी अलग-अलग नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। यह मिश्रण बालों को ज़रूरी पोषण और नमी देता है, जिससे बाल सीधे, चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद मिलती है। हेयर मास्क का इस्तेमाल करने के लिए इस मिश्रण को बालों में लगाकर 30 मिनट से 1 घंटे तक छोड़ दें और फिर सादे पानी से बालों को धो लें।
रोलर्स का इस्तेमाल
बालों को सीधा करने के लिए रोलर्स को हल्के गीले बालों पर सेट करें और कुछ देर तक रखें, जिससे आपके बाल आसानी से सीधे हो जाएंगे। रोलर्स का इस्तेमाल करने से बालों को ज़रूरी आकार और चमक मिलती है, जिससे बाल सीधे और खूबसूरत बने रहते हैं।
ये भी पढ़ें- Valentine Day + गोवा का परफेक्ट कॉम्बो ! पार्टनर को घुमाएं 5 Offbeat Destination