वट सावित्री पर साड़ी से हटकर कुछ खास पहनना चाहती हैं? साउथ इंडियन लहंगे से पाएं रॉयल और एलिगेंट लुक। ट्रेडिशनल डिज़ाइन्स में दिखें बेहद खूबसूरत।

अगर आप वटसावित्री जैसे पारंपरिक पर्व पर भीड़ से हटकर कुछ रॉयल और एलिगेंट पहनना चाहती हैं, तो साउथ इंडियन लहंगा एक परफेक्ट चॉइस है। ये सिर्फ दिखने में ग्रेसफुल नहीं होते, बल्कि ट्रेडिशन, कल्चर और रॉयल्टी की झलक भी देते हैं। नीचे दिए गए तीन शानदार साउथ इंडियन लहंगा डिजाइनों को आप वटसावित्री व्रत पर पहन सकती हैं, जो साड़ी से भी ज्यादा ग्रेसफुल लुक देंगे।

1. गोल्डन टिशू सिल्क पैटर्न हैवी एंब्रॉयडेड लहंगा

  • यह लहंगा रिच गोल्डन टिशू सिल्क में आता है जो पहनते ही आपको ब्राइडल और रॉयल लुक देता है।
  • इसमें की गई जरी और रेशम की हैवी एंब्रॉयडरी इसे भव्य बना रही है।
  • आप इसे ज्वेलरी सेट के साथ स्टाइल करें जैसे टेंपल ज्वेलरी, कुंदन हार और माथापट्टी – ताकि पूरा लुक साउथ इंडियन क्वीन जैसा लगे।
  • यह लहंगा वटसावित्री जैसे पर्व पर परंपरा और स्टाइल दोनों का परफेक्ट मेल है।

2. महेस्वरी सिल्क सिंपल प्लेन लहंगा विथ घेर

  • यदि आप सिंपल और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो महेश्वरी सिल्क लहंगा बेस्ट मिनिमल चॉइस है।
  • इसमें न भारी एंब्रॉयडरी है, न जरी वर्क – लेकिन इसका घेरदार लुक पहनने वाले को राजसी एहसास देता है।
  • इसे आप कंपीटिंग ब्लाउज़ और कंधे पर बंधी सिंपल दुपट्टे के साथ पहनें।
  • गर्मियों के मौसम और व्रत वाले दिन के लिए ये कंफर्टेबल और रिच लुक देता है।

3. कांजीवरम सिल्क लहंगा विथ प्लीटेड पैटर्न

  • कांजीवरम सिल्क को साउथ इंडिया में सबसे ज्यादा रॉयल और शुभ माना जाता है।
  • ये लहंगा प्लीटेड स्टाइल में आता है, जिससे साड़ी जैसा फ्लो भी मिलता है और लहंगे की ग्रेस भी बनी रहती है।
  • इसमें पारंपरिक जरी बॉर्डर और मंदिर पैटर्न डिजाइन होते हैं, जो इसे क्लासिक बनाते हैं।
  • इसे पहनते ही आप किसी साउथ इंडियन ब्राइड की तरह डिवाइन और एलिगेंट लगेंगी।

स्टाइलिंग टिप्स:

  • बालों में गजरा या मोगरे के फूल जरूर लगाएं।
  • मेकअप में कोहल भरी आंखें, रेड बिंदी और न्यूड लिप्स।
  • टेंपल ज्वेलरी, कमरबंद और नथनी से लुक को और ट्रेडिशनल टच दें।
  • इन लहंगा डिजाइनों में वटसावित्री पर आप सिर्फ ट्रेडिशन नहीं, बल्कि रॉयल्टी भी पहनेंगी।
  • साड़ी से हटकर कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं? तो ये तीनों साउथ इंडियन लुक्स आपकी खूबसूरती को अगले लेवल पर ले जाएंगे।