Sonarika Bhadoria Fancy Hairstyle: भाई दूज पर एथनिक वियर संग अपनाएं सोनारिका भदौरिया से इंस्पायर्ड फैंसी हेयरस्टाइल। बालों में गोटा पट्टी सजाएं, मेसी बन या हाफ पोनीटेल बनाएं और गजरे से लुक पूरा करें। 

Fancy Hairstyle For bhai dhooj: भाई दूज में एथनिक वियर संग सजने के लिए आप फैंसी हेयरस्टाइल लुक अपना सकती हैं। इसके लिए कुछ हेयरस्टाइल के फैंसी आइडिया आप एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया से ले सकती है। अगर आपके बाल वेवी और सॉफ्ट हैं, तो तुरंत सोनारिका भदौरिया सी सज जाएं। 

सेंटर पार्ट बन डिजाइन

View post on Instagram

सोनारिका भदौरिया ने सेंटर पार्ट में सिंदूर भरा है और मेसी हेयरबन तैयार किया है। आप ऐसा हेयरबन आसानी से बनाकर भाईदूज के दिन सज सकती हैं। साथ में सफेद फूलों का गजरा और साइट में दो लटे निकालना न भूलें।

बालों में सजाएं गोटापट्टी

View post on Instagram

अगर आपके बाल लंबे हैं, तो आप बन बनाने के बजाय एक लंबी ब्रेड बनाकर उसे गोल्डन गोटा पट्टी से सजा सकते हैं। आजकल यह स्टाइल खूब पसंद किया जा रहा है। इसके लिए आपको मार्केट से एक से दो मीटर की गोटा पट्टी खरीदनी होगी। इसे बालों में अपने हिसाब से बांध लें और खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाएं।

और पढ़ें: Annakut Govardhan Puja: अन्नकूट में भूलकर भी न मिलाएं ये 5 सब्जियां, जानें बनाने की सही रेसिपी

हाफ पोनीटेल बनाकर जाएं सज

View post on Instagram

अगर आपके बाल सिल्की हैं और साथ ही हल्के कर्ल हैं, तो आप हाफ पोनीटेल बनाकर भाई दूज में सज सकती हैं। मार्केट से खूबसूरत क्लच खरीदना है और हाफ बालों को रबर बैंड से बांध कर क्लच लगा लें। अब आधे बालों को खुला रखें और साथ में इयर चेन वाले खूबसूरत झुमके पहनें। आपका यह स्टाइल खूब जंचेगा। 

और पढ़ें: Chhath Puja Rangoli Designs: छठ पूजा पर घर-आंगन में बनवाएं ये 5 रंगोली डिजाइंस