सार
French Beauty Secrets: फ्रेंच वुमन की खूबसूरती हर जगह सुर्खियां बंटोरती हैं। सवाल है कि बिना खास मेहनत के हमेशा ग्लोइंग और एलिगेंट कैसे नजर आती हैं। वहीं भारतीय महिलाएं 12 स्टेप स्किनकेयर रूटीन और हर महीने पार्लर विजिट के बावजूद वैसी स्किन नहीं पाती हैं। आइए जानते हैं 9 फ्रेंच ब्यूटी सीक्रेट्स (Natural beauty tips) जो यहां की ब्यूटी के लिए गेमचेंजर हो सकते हैं।
1. मिनिमल स्किनकेयर, मैक्सिमम ग्लो
फ्रेंच महिलाएं मेकअप को सिर्फ एक एक्सेसरी की तरह देखती हैं, असली फोकस उनकी हेल्दी और हाइड्रेटेड स्किन पर होता है। भारतीय मौसम और प्रदूषण को देखते हुए यह टिप बेहद जरूरी है। 10-स्टेप रूटीन की जगह सिर्फ 3 चीजें रखें एक अच्छा क्लींजर, एक पावरफुल सीरम और एक मॉइश्चराइजर। इसके साथ सनस्क्रीन तो जरूरी है। पार्टी या खास मौको के लिए हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल करें और अपनी त्वचा को सांस लेने दें।
2. कम मेकअप, ज्यादा इम्पैक्ट
फ्रांस में लाल लिपस्टिक सिर्फ स्पेशल ओकेजन के लिए नहीं, बल्कि एक स्टाइल स्टेटमेंट होती है। उनका मेकअप मंत्र है—एक फीचर को हाईलाइट करें और बाकी को सिंपल रखें। एक बोल्ड रेड लिपस्टिक, मस्कारा की हल्की कोटिंग और बस। भारतीय महिलाओं को भी ज्यादा प्राइमर और लेयर्ड मेकअप से बचना चाहिए। अपने लुक को फ्रेंच टच (Glow like French women) देना चाहती हैं? तो सिर्फ आंखें, होंठ या गालों में से किसी एक को हाईलाइट करें।
और पढ़ें:Weight Loss Yoga: वजन घटाने के योग, आसान तरीके से पाएं फिट बॉडी
3. नैचुरल और वॉल्यूमिनस हेयर
फ्रेंच महिलाओं के बाल हमेशा थोड़े बिखरे लेकिन बेहद स्टाइलिश लगते हैं। ओवर-स्टाइलिंग से बचें और अपने बालों को नैचुरल टेक्सचर में ही रहने दें। कम शैम्पू, ज्यादा ड्राय शैम्पू अपनाएं और सोने से पहले हल्का जूड़ा बना लें ताकि अगले दिन बाल वॉल्यूमिनस दिखें।
4. माइसेलर वॉटर का जादू
फ्रांस में माइसेलर वॉटर को स्किनकेयर का सुपरस्टार माना जाता है। यह मेकअप हटाने, स्किन को क्लीन करने और हाइड्रेट करने के लिए एक ही प्रोडक्ट में सब कुछ करता है। भारतीय महिलाओं के लिए, जिन्हें वॉटरप्रूफ काजल हटाने में मुश्किल होती है, यह ब्यूटी हैक किसी वरदान से कम नहीं!
5. सनस्क्रीन का धर्म
फ्रेंच महिलाएं एसपीएफ को स्किनकेयर का सबसे जरूरी हिस्सा मानती हैं। वहीं, भारतीय महिलाओं के पास प्राकृतिक मेलनिन प्रोटेक्शन होने के बावजूद हम में से कई लोग अभी भी सनस्क्रीन को नजरअंदाज करते हैं। यूवी किरणें टैनिंग, झुर्रियां और समय से पहले एजिंग का कारण बन सकती हैं। अगर चाहती हैं कि आपकी स्किन ‘वाइन’ की तरह मैच्योर हो तो सनस्क्रीन कभी न भूलें।
6. जेंटल एक्सफोलिएशन
फ्रेंच स्किनकेयर में स्क्रबिंग को बेहद सॉफ्ट रखा जाता है। अगर आपका स्क्रब सैंडपेपर की तरह महसूस होता है, तो उसे तुरंत फेंक दें। फिजिकल स्क्रब्स की जगह केमिकल पील्स और एंजाइम मास्क आज़माएं। भारतीय स्किन टोन नैचुरली ग्लो करती है।
7. सिग्नेचर परफ्यूम अपनाएं
फ्रेंच महिलाएं परफ्यूम को सिर्फ एक फ्रेगरेंस नहीं, बल्कि अपनी पहचान का हिस्सा मानती हैं। उनका परफ्यूम कभी भी तेज नहीं होता, बल्कि हल्की लेकिन यादगार खुशबू छोड़ता है। अच्छा परफ्यूम अपने लिए चुनें।
8. स्किनकेयर की शुरुआत किचन से
फ्रांस में महिलाओं की खूबसूरती का बड़ा राज एंटीऑक्सीडेंट-रिच डाइट है। हर रोज़ तली-भुनी चीज़ों की जगह ग्रीन टी, नट्स और ताजे फलों को शामिल करें। इससे स्किन अंदर से ग्लो करेगी।
9. ब्यूटी स्लीप कोई मिथ नहीं
फ्रेंच महिलाएं अच्छी नींद को लक्ज़री ट्रीटमेंट की तरह लेती हैं। जबकि हम भारतीय, लेट नाइट नेटफ्लिक्स और आधी रात को चाय पीने के आदी हो चुके हैं। नींद की कमी से डार्क सर्कल्स, डल स्किन और थकान बढ़ती है। 8 घंटे की अच्छी नींद लें, ज्यादा पानी पिएं। शुगर वाली चीजें खाने से बचें।