सार
फिटकरी और नारियल तेल का ये आसान घरेलू नुस्खा 15 दिनों में दाग-धब्बों को कम करके त्वचा को चमकदार बना सकता है। जानिए कैसे करें इस्तेमाल।
Alum Powder and Coconut Oil Benefits: कौन नहीं चाहता कि उसकी स्किन ग्लास की तरह चमके और इसमें एक भी दाग-धब्बा या पिंपल का निशान ना हो? लेकिन इसके लिए लोग पार्लर के महंगे-महंगे ट्रीटमेंट लेने से भी बाज नहीं आते हैं, जबकि आपके किचन में ही दो ऐसी चीज हैं, जिन्हें मिलाकर अगर आप केवल 15 दिन के लिए ही लगा लेंगे, तो इससे पिगमेंटेशन, पिंपल्स के दाग धब्बे कम होने लगेंगे। इतना ही नहीं आपको ग्लास की तरह चमकदार स्किन भी मिलेगी। आइए आपको बताते हैं यह बेहतरीन नुस्खा।
फिटकरी और नारियल तेल को चेहरे पर कैसे लगाएं (How to apply alum and coconut oil on face)
इंस्टाग्राम पर yogic_hacks नाम से बने पेज पर एक यूजफुल वीडियो शेयर किया गया हैं। जिसमें बताया गया है कि कैसे 15 दिन रात में अगर आप इन दो चीजों को मिलाकर लगा लेंगे, तो आपकी स्किन पर मैजिक होगा और आपकी स्किन चमकने लगेगी।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर की न्यूट्रीशनिस्ट के Skin care tips, हर लड़की को देंगे इंस्टेंट Glow
इसके लिए आपको ऑर्गेनिक कोल्ड प्रेस नारियल का तेल और फिटकरी पाउडर चाहिए। दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिलाकर एक सॉल्यूशन तैयार कर लें। रात को सोने से पहले 5 मिनट के लिए इसे अपने चेहरे पर लगाएं, फिर ठंडे पानी से चेहरा धोकर सो जाएं। 15 दिन तक लगातार ऐसा करने के बाद 16वें दिन आपकी स्किन चमकने लगेगी।
चेहरे पर फिटकरी और नारियल के तेल के फायदे (Benefits of alum and coconut oil on face)
चेहरे पर फिटकरी और नारियल का तेल का मिश्रण बहुत फायदेमंद होता है। दोनों में नेचुरल गुण पाए जाते हैं, जो एंटी एजिंग से बचाते हैं। झुर्रियों को कम करते हैं, स्किन को टाइट बनाने में मदद करते हैं। पिंपल और एक्ने को दूर रखते हैं, क्योंकि फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। यह स्किन को टोन करने में मदद करता है और डार्क स्पॉट और पिगमेंटेशन को भी कम करता है।
और पढ़ें- सर्दियों में स्किन को खिला-खिला रखने के 5 सीक्रेट टिप्स