- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- गोरा निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाते हैं हल्दी तो भूलकर भी ना करें ये गलती
गोरा निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाते हैं हल्दी तो भूलकर भी ना करें ये गलती
लाइफस्टाइल : हल्दी के चमत्कारी गुणों से तो हम सभी वाकिफ हैं, इसलिए दुल्हन के चेहरे पर लगाने से लेकर गोरा निखार पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप चेहरे पर हल्दी लगाते हैं तो इस दौरान इन गलतियों को करने से बचें...
- FB
- TW
- Linkdin
-1679987538897.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
धूप में जाने से बचें
अगर आप हल्दी फेस पैक चेहरे पर लगा रहे हैं, तो उस दिन धूप में जाने से बचें, क्योंकि हल्दी लगाकर धूप में जाने से सांवलापन हो सकता है और स्किन काली पड़ने लगती है।
साबुन लगाने से बचें
हल्दी के दाग को चेहरे से मिटाने के लिए कई लोग साबुन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि हल्दी लगाने के बाद साबुन लगाने से स्किन इरिटेशन और एलर्जी की समस्या हो सकती है।
हल्दी के साथ न मिलाएं अन्य चीजें
हल्दी के साथ केवल गुलाब जल को मिलाकर आप उसका पेस्ट बना सकते हैं। इसके अलावा कोई भी अनावश्यक चीजों को हल्दी के साथ मिलाने से परहेज करें, क्योंकि इसका उल्टा प्रभाव भी पड़ सकता है।
ज्यादा देर हल्दी नहीं लगाए
कुछ लोगों को लगता है कि ज्यादा देर तक पर चेहरे पर हल्दी लगाएंगे तो इससे ग्लो आ जाएगा, इसलिए दुल्हन को भी ढेर सारी हल्दी लगाई जाती है। लेकिन ज्यादा देर तक हल्दी चेहरे पर लगाने से रेडनेस और जलन हो सकती है और स्किन पर पीले निशान भी पड़ सकते हैं।
एक समान रूप से लगाए पैक
आप चेहरे पर हल्दी लगा रहे हैं तो उसका पैक बना कर इसकी पतली सी लेयर चेहरे पर लगाएं। बहुत ज्यादा मोटी हल्दी की लेयर चेहरे पर लगाने से आपको नुकसान हो सकता है।
और पढ़ें- कच्चे दूध के ये 10 टिप्स स्किन के लिए है मैजिकल, बस इस तरह करें इस्तेमाल