- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- Skin care tips: महंगे से महंगा फेस वॉश हो जाएगा फेल, जब ट्राई करेंगे ये पांच होममेड face wash
Skin care tips: महंगे से महंगा फेस वॉश हो जाएगा फेल, जब ट्राई करेंगे ये पांच होममेड face wash
लाइफस्टाइल: क्या आप भी अब तक कई महंगे-महंगे फेस वाश इस्तेमाल कर चुके हैं, लेकिन इसके कुछ बेहतरीन फायदे नहीं हुए तो हम आपको बताते हैं घर में मौजूद पांच ऐसी चीज है जिससे आप अपने चेहरे को रोजाना धो सकते हैं और इससे बेहतरीन निखार पा सकते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
-1678935832493.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
ओट्स
जी हां, घर में मौजूद ओट्स एक बेहतरीन फेस वॉश का काम करता है। इसके लिए एक चम्मच ओट्स को थोड़े से दही में कुछ देर के लिए भिगोकर रख दें और फिर इससे अपने चेहरे की मसाज करते हुए इससे फेस वॉश कर लें। इससे आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा। खासकर ड्राई स्किन वालों के लिए यह फेस वाश बेहद फायदेमंद है।
मसूर की दाल
मसूर की दाल मार्केट के सारे फेस वॉश को फेल कर देगी। इसके लिए मसूर की दाल को पीसकर रख लें। इसे कुछ देर के लिए दूध में भिगोकर रखें, फिर इससे अपने चेहरे की मसाज करते हुए धो लें। इससे चेहरे पर ग्लो आता है और पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स भी कम होते हैं।
दही और नींबू
दही और नींबू भी एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट का काम करता है। अगर आपको नींबू सूट करता है तो आप एक चम्मच दही में आधा नींबू निचोड़ कर डाल लें और इससे अपने चेहरे की मसाज करते हुए रोजाना धोएं। इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है और आपकी स्किन भी निखरती है।
कच्चा दूध
जी हां, कच्चा दूध चेहरे पर निखार लाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन किचन इनग्रेडिएंट है। जिसमें आप थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर अपने चेहरे को धोएं। इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आता है। आप नहाने के पानी में भी थोड़ा सा कच्चा दूध और गुलाब जल मिला सकते हैं। इससे आपकी पूरी बॉडी निखरती है और साथ ही शरीर से बदबू भी नहीं आती है।
बेसन
बेसन एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट होता है, जो चेहरे से सारी गंदगी और ऑयल निकाल कर फेंक देता है। इसके लिए बेसन में थोड़ा सा टमाटर का जूस मिला लें, इसे अपने चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर निखार आता है। साथ ही स्किन प्रॉब्लम जैसे पिंपल्स, डार्क सर्कल्स और टैनिंग यह भी कम होती हैं।