सार
Shloka Ambani latest look: श्लोका अंबानी ने पिंक मिडी ड्रेस में ढाया कहर, कीमत 10 लाख से ज़्यादा! आकाश अंबानी भी रह गए दंग। देखें तस्वीरें।
Shloka Ambani Pink Sequence Dress: अंबानी लेडीज के फैशन का कोई जवाब नहीं होता है, चाहे नीता अंबानी हो या श्लोक-राधिका या ईशा अंबानी ही क्यों ना हो, वो क्या पहनती हैं, उसकी प्राइस क्या है हर कोई जानना चाहता है और अंबानी लेडीज के फैशन को कॉपी करना चाहता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको दिखाते हैं बड़ी बहू यानी कि श्लोका अंबानी (Shloka Ambani ka fashion) के बड़े तेवर, जिसमें वह छोटी सी ड्रेस पहने अपने लुक से सभी को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं और उन्हें देखकर आकाश भी हैरान रह गए।
मिडी ड्रेस में क्लासी दिखीं श्लोका अंबानी (Shloka Ambani looked classy in midi dress)
श्लोका अंबानी और आकाश अंबानी हाल ही में एक साथ घूमते हुए नजर आए। इस बार दोनों स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक में दिखें। आकाश में जहां नेवी ब्लू कलर का वेलवेट ब्लेजर कैरी किया। तो वहीं, श्लोका अंबानी ने अपनी अल्ट्रा मिनी ड्रेस से सुर्खियां बटोरी। उन्होंने वैलेंटिनो गारवानी क्रेप कॉउचर सेक्विन-एम्बेलिश्ड मिनी ड्रेस पहनी हैं। जिसकी कीमत 10.12 लाख रुपए बताई जा रही है।
श्लोका अंबानी का ओवरऑल लुक (Shloka Ambani's overall look)
श्लोका अंबानी के ओवरऑल लुक की बात करें तो इस पिंक शिमरी मिडी ड्रेस के साथ उन्होंने बालों में पोनीटेल बनाकर कैजुअल लुक अपनाया। कानों में हूप्स इयररिंग्स पहनें और हाथ में एक डिजाइनर कड़ा पहनकर लुक को पूरा किया। अपने लुक को एन्हांस करने के लिए श्लोक ने एक्वाजुरा सिल्वर टकीला हील्स कैरी की। वहीं, आकाश अंबानी ने नेवी ब्लू वेलवेट डिनर जैकेट के साथ कैजुअल ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर्स पहना। दोनों का यह स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा हैं। इससे पहले हाल ही में आकाश और श्लोका आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी में शामिल हुए थे, जहां श्लोका ने नियॉन कलर का इंडो-वस्टर्न लहंगा कैरी किया था।