- Home
- Lifestyle
- Lifestyle Articles
- हर गर्ल के पास होनी चाहिए शरवरी वाघ सी ये मॉडर्न ड्रेस, क्लब-पार्टी में लगेंगी दिलकश
हर गर्ल के पास होनी चाहिए शरवरी वाघ सी ये मॉडर्न ड्रेस, क्लब-पार्टी में लगेंगी दिलकश
Sharvari Wagh inspired outfits: शरवरी वाघ के 27वें जन्मदिन पर देखें उनके स्टाइलिश ड्रेस कलेक्शन की झलक। फ्लोरल प्रिंट से लेकर हॉट पिंक हाई थाई स्लिट ड्रेस तक, हर लुक में हैं कमाल।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
शरवरी वाघ का बर्थडे
मुन्ज्या फेम शरवरी वाघ 14 जून को 28वां जन्मदिन मना रही हैं। मॉडर्न गर्ल्स के लिए शरवरी वाघ एक इंस्पिरेशन हैं। जिनकी स्टाइलिश ड्रेस को आप कॉपी करके किसी पार्टी या क्लब में सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं। आज उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनका बेहतरीन ड्रेस कलेक्शन।
फ्लोरल प्रिंट फिश कट स्टाइल ड्रेस
शरवरी वाघ की तरह अगर आप किसी क्लब या पार्टी में जा रही हैं, तो फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैपलेस ड्रेस पहन सकती हैं, जिसे बॉडीकॉन पैटर्न में बनाया गया है और नीचे से फिश कट ड्रेप दिया हुआ है।
ब्लैक फ्लोरल प्रिंट गाउन
शरवरी वाघ जैसे आप प्यारा सा लुक चाहती हैं, तो ब्लैक कलर के साथ सैटिन फैब्रिक में व्हाइट और रेड कलर के छोटे-छोटे फ्लावर प्रिंट वाली चौड़े स्ट्रैप की ड्रेस पहनें। इसके साथ बालों को ओपन रखें और स्ट्रेट करें।
चेक्स पैटर्न शॉर्ट मिडी ड्रेस
शरवरी वाघ की तरह एकदम मॉडर्न और बार्बी डॉल जैसा लुक अपनाने के लिए आप पर्पल और व्हाइट कलर की चेक्स पैटर्न वाली शॉर्ट मिडी ड्रेस भी पहन सकती हैं। उसके साथ हाई पोनीटेल बनाकर एक बो क्लिप लगाए और हाई हील्स पहनें।
डेनिम ड्रेस करें ट्राई
अगर आप फ्रेंड्स के साथ चिल आउट करने जा रही हैं और कुछ कंफर्टेबल पहनना चाहती हैं, तो शरवरी वाघ की तरह बैलून स्टाइल की शॉर्ट डेनिम ड्रेस पहनें। इसमें फ्रंट बटन डिजाइन दिया हुआ है और बैलून स्टाइल स्लीव्स है।
हॉट पिंक हाई थाई स्लिट ड्रेस
हॉट पिंक ड्रेस आपको किसी नाइट पार्टी में सबसे ग्लैमरस दिखा सकती है। जैसे शरवरी ने हॉट पिंक कलर की बॉडीकॉन लॉन्ग ड्रेस पहनी हैं, जिसमें हाई थाई स्लिट दिया हुआ है। साथ ही ब्रेस्ट के नीचे भी कट है। वहीं, नेक से रोटेट करते हुए एक लॉन्ग ड्रेप दिया हुआ है।