Lord Shiva Mehndi Designs: अगर आप सावन में भक्ति और फैशन का बैलेंस चाहती हैं, तो शिवजी से इंस्पायर ये मेहंदी डिजाइंस आपके लुक को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म कर देंगे। अब आप सिर्फ दिखेंगी नहीं, बल्कि शिवभक्ति को अपने स्टाइल के जरिए महसूस भी करेंगी।
सावन का महीना आते ही शिवभक्तों में एक नई ऊर्जा और भक्ति की लहर दौड़ जाती है। महिलाएं इस पवित्र माह में खासतौर पर महादेव की पूजा-अर्चना करती हैं और अपने श्रृंगार को भी शिवजी से जोड़ती हैं। चाहे वह कपड़े हों, ज्वेलरी हो या फिर मेहंदी डिजाइन, हर चीज में भगवान शिव की झलक देखने को मिलती है। आजकल महिलाएं पारंपरिक मेहंदी डिजाइनों से हटकर कुछ अलग और ट्रेंडी चाहती हैं। ऐसे में शिवजी-महादेव से इंस्पायर्ड ट्रेंडी मेहंदी डिजाइंस एक परफेक्ट चॉइस बनकर उभरी हैं। ये डिजाइंस न सिर्फ श्रद्धा को दर्शाते हैं, बल्कि मॉडर्न लुक में डिवोशन और स्टाइल का बेहतरीन मेल भी बनाते हैं।
त्रिशूल और डमरू वाली मेहंदी डिजाइन
इस डिजाइन में हथेली के बीचोंबीच भगवान शिव का त्रिशूल और डमरू बनाया जाता है। इसे छोटे बेल-बूटों और मांडला पैटर्न से सजाया जाता है। इस मेहंदी में शक्ति और स्थिरता दोनों का भाव झलकता है।
और पढ़ें - भारी डिजाइनों को कहें अलविदा, आजमाएं सिंगल लेयर मेहंदी का नया ट्रेंड
शिव पार्वती फिगर मेहंदी डिजाइन
आप मेहंदी में आधे हाथ पर शिवजी और आधे पर मां पार्वती की आकृति उकेरें, जो मिलकर एक खूबसूरत जोड़ी बनाते हैं। यह डिजाइन शादीशुदा महिलाओं के लिए खास आकर्षण बनता है, जो शिव-पार्वती जैसी अटूट जोड़ी की कामना करती हैं।
ॐ नमः शिवाय सिग्नेचर मेहंदी
शिव जी का सबसे पवित्र मंत्र "ॐ नमः शिवाय" अगर हथेली पर लिखा हो, तो वह न सिर्फ धार्मिकता दिखाता है बल्कि बेहद ट्रेंडी भी लगता है। इस डिजाइन में यह मंत्र मोतियों की माला, चंद्रमा या रुद्राक्ष के साथ जोड़ा जा सकता है।
और पढ़ें - तीज की मेहंदी दिखेगी सबसे प्यारी, 10 मिनट में लगाएं मिनिमल मेहंदी के शानदार डिजाइन
कैलाश पर्वत और नंदी की मेहंदी
अगर आप कुछ यूनिक और थीमेटिक चाहती हैं, तो कैलाश पर्वत और शिव जी के वाहन नंदी की आकृति आपकी हथेलियों को और भी दिव्यता दे सकती है। इसमें पूरे हाथ पर एक पौराणिक चित्र उभरता है जो भक्तिभाव का सूचक है।
शिवलिंग और बेलपत्र थीम मेहंदी डिजाइन
हाथ के सेंटर में शिवलिंग की आकृति बनाकर उसके चारों ओर बेलपत्र, जलधारा और आरती के दीपक बनाए जाते हैं। यह पूरी मेहंदी एक तरह की पूजा थाली का रूप ले लेती है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगती है।
रुद्राक्ष थीम मेहंदी डिजाइन
पूरे हाथ पर बेलनुमा रुद्राक्ष की माला का डिजाइन बनाकर, बीच में त्रिनेत्र या शिव मंत्र को जोड़ा जाता है। ये डिजाइन पुरुषों के लिए भी परफेक्ट होती है जो सावन में मेहंदी लगाना चाहते हैं।
डबल हैंड कनेक्टेड शिव आर्ट मेहंदी
इस पैटर्न में दोनों हाथों को मिलाकर एक ही आकृति बनाई जाती है जैसे शिव का चेहरा एक हाथ पर और त्रिशूल या गंगा की धार दूसरे हाथ पर। जब दोनों हथेलियां जुड़ती हैं, तब ही पूरी तस्वीर बनती है। जो एकता और संकल्प का प्रतीक होता है।