Sawan 2025 Shiv temple decor ideas: सावन में मंदिर की सजावट से घर में आती है पॉजिटिव एनर्जी। बजट-फ्रेंडली तरीकों से मंदिर को देवालय जैसा बनाएं, फूलों, दीयों और बेलपत्र से करें शिवमय सजावट।
सावन का महीना शिव भक्तों के लिए सबसे खास होता है। इस महीने में भगवान शिव की पूजा और रुद्राभिषेक से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि सावन में आपके घर में महादेव की कृपा बरसे, तो अपने मंदिर को कुछ ऐसे सजाएं कि माहौल पूरी तरह शिवमय हो जाए। सावन में भगवान शिव का पूजन जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी है मंदिर की स्वच्छता और सजावट, ताकि पूजा में मन लगे। ये सभी डेकोर आइडियाज बजट-फ्रेंडली, सिंपल और पवित्रता से जुड़े हैं। यहां दिए गए ये बजट-फ्रेंडली सजावट के आइडियाज आपके घर के मंदिर को बना देंगे देवालय जैसा।
1. बेल पत्र और तुलसी की माला से डेकोरेशन
सावन में बेल पत्र और तुलसी के पत्ते शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन आप इन्हें मंदिर सजावट का हिस्सा भी बना सकती हैं। बाजार में बेल पत्र की आर्टिफिशियल माला ₹30-₹50 में मिल जाती है। इसे मंदिर की चौखट या शिवलिंग के पीछे वॉल पर हैंग करें। चाहें तो फ्रेश बेल पत्र और तुलसी पत्तों से भी माला बनाकर रोज बदलें। इससे मंदिर में शुद्धता और हरियाली बनी रहेगी।
2. दीये और कैंडल लाइट डेकोरेशन
रात की आरती के समय मंदिर में दीयों की रोशनी का अलग ही महत्व होता है। आप मिट्टी के छोटे दीये ₹5-₹10 में लेकर उन पर हल्का गोल्डन पेंट कर सकती हैं ताकि वे रॉयल दिखें। मंदिर के दोनों तरफ दीयों की लाइन लगा दें। साथ ही, फ्लोटिंग कैंडल्स को स्टील या कांच के बाउल में पानी के साथ रख सकती हैं। इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें। यह सजावट बेहद सुंदर और शांत दिखेगी।
3. ताजे फूलों से मंदिर को सजाएं
फूलों से सजावट शिवजी को प्रिय होती है। बाजार से ₹20-₹50 में ताजे फूल लें जैसे गेंदा, बेला, गुलाब। इनसे शिवलिंग के चारों ओर रंगोली बनाएं। फूलों की माला मंदिर के दरवाजे पर भी लगाएं। हर दिन माला बदलें ताकि freshness बनी रहे और मंदिर में महकता हुआ वातावरण रहे।
4. मंदिर की वॉल पर ओम या त्रिशूल स्टीकर लगाएं
अगर मंदिर के पीछे की दीवार plain है तो उस पर ओम, त्रिशूल या महादेव का वॉल स्टीकर लगाएं। ये स्टीकर्स ₹50-₹100 में आसानी से ऑनलाइन या लोकल मार्केट में मिल जाते हैं। ये instantly आपके मंदिर को नया लुक देंगे। साथ ही, त्रिशूल और ओम के चिन्ह पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाते हैं।
5. कुशा आसन या सफेद कपड़े का आसन बिछाएं
भगवान शिव की पूजा के लिए आसन भी पवित्र होना चाहिए। अगर आपके पास कुशा का आसन नहीं है तो सफेद कॉटन का छोटा कपड़ा बिछा दें। यह शुद्धता और सादगी का प्रतीक है। बाजार में कुशा आसन ₹80-₹150 में मिल जाते हैं। यह एक बार की इन्वेस्टमेंट है लेकिन बहुत पवित्र माना जाता है।
6. मंदिर के गेट पर तोरण लगाएं
तोरण (मोर पंख, नारियल के पत्ते या आर्टिफिशियल फ्लावर तोरण) मंदिर के गेट पर लगाने से positivity आती है। यह सजावट ज्यादा महंगी नहीं होती। लोकल मार्केट में ₹30-₹70 में मिल जाती है। तोरण से एंट्री एरिया instantly festive दिखेगा और मन में श्रद्धा भी बढ़ेगी।
7. कॉपर के लोटे या कलश का यूज करें
पानी का लोटा या कलश हमेशा मंदिर में रखना चाहिए। आप ₹100 के अंदर छोटा कपर का लोटा या कलश खरीद सकती हैं। इसमें गंगाजल या सामान्य पानी भरकर रखें। इससे मंदिर का वातावरण शुद्ध और ऊर्जा से भरा रहता है।